आतंकियों के आका का खात्मा! 100 घुसपैठियों को कराया था कश्मीर में एंट्री

Kupwara Infiltration: जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता प्राप्त की, जब उन्होंने मोस्टवांटेड आतंकी बागू खान उर्फ समंदर चाचा को मुठभेड़ में मार गिराया. बागू खान, जिसे ह्यूमन जीपीएस कहा जाता था, पीओके में लंबे समय से सक्रिय था और 100 से अधिक घुसपैठ में शामिल रहा था.

By Ayush Raj Dwivedi | August 30, 2025 4:48 PM

Kupwara Infiltration: जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. यहां मुठभेड़ के दौरान मोस्टवांटेड आतंकवादी बागू खान उर्फ समंदर चाचा को मार गिराया गया. वह 1955 से पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में रह रहा था और इस क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों के लिए जाना जाता था. बागू खान को ह्यूमन जीपीएस कहा जाता था, क्योंकि उसे इलाके के गुप्त रास्तों और खुफिया जानकारी का पूरा ज्ञान था, जिससे वह आतंकवादी गिरोहों के लिए बेहद महत्वपूर्ण था.

100 से ज्यादा घुसपैठ की साजिश रच चुका था बागू खान

पिछले तीन वर्षों में, बागू खान गुरेज सेक्टर के विभिन्न इलाकों से 100 से ज्यादा घुसपैठ की घटनाओं में शामिल रहा. जब वह हिजबुल कमांडर था, तो उसने नियंत्रण रेखा (LoC) पर गुरेज और पड़ोसी क्षेत्रों से घुसपैठ की साजिशों को अंजाम देने में आतंकवादी संगठनों की मदद की थी. बागू खान को क्षेत्र के गुप्त रास्तों और विपरीत परिस्थितियों में काम करने की पूरी जानकारी थी, यही वजह थी कि वह सभी आतंकी समूहों के लिए अहम था.

सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के दौरान बागू खान ढेर

दो दिन पहले, 28 अगस्त 2025 को, खुफिया जानकारी के आधार पर, सुरक्षाबलों ने बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया. इस ऑपरेशन के दौरान बागू खान और एक अन्य आतंकी को सेना ने ढेर कर दिया. बागू खान की मौत से इलाके में आतंकवादियों के लॉजिस्टिक नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है.

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई और मुठभेड़

सेना ने बताया कि गुरेज सेक्टर में सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि को देखा और आतंकवादियों को चुनौती दी. इस पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया. इसके बाद 29 अगस्त तक इलाके में गोलीबारी और तलाशी अभियान जारी रहा, जिसमें सुरक्षाबलों ने पूरी सतर्कता के साथ इलाके को सुरक्षित किया.

बागू खान का खात्मा, आतंकियों के लिए बड़ा झटका

बागू खान का खात्मा आतंकवादी संगठनों के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा, क्योंकि वह एक अहम आतंकवादी नेता था, जो पिछले कई वर्षों से सुरक्षाबलों से बचता आ रहा था. उसकी मौत से इलाके में आतंकवादी गतिविधियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों की स्थिति और मजबूत होगी.