Kunal Kamra : माफी क्यों मांगू? एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के बाद उठे विवाद पर बोले कुणाल कामरा

Kunal Kamra : एकनाथ शिंदे के बारे में अपनी 'देशद्रोही' टिप्पणी पर उठे विवाद के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का पहला रिएक्शन आया है. जानें क्या कहा?

By Amitabh Kumar | March 25, 2025 6:35 AM

Kunal Kamra : विवाद के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता केवल शक्तिशाली लोगों की प्रशंसा करने तक सीमित नहीं होनी चाहिए. चुटकुला बनाना उनका अधिकार है और ये आगे भी जारी रहेगा. अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मानूंगा. कामरा ने कहा कि वह किसी भी कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बारे में अपनी ‘देशद्रोही’ टिप्पणी पर उठे विवाद के बाद उनकी यह पहली प्रतिक्रिया है.

कुणाल कामरा की टिप्पणी के बाद, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के एक स्टूडियो में तोड़फोड़ की. यहां कामरा ने अपना शो रिकॉर्ड किया था. हमले से प्रभावित हैबिटेट कॉमेडी क्लब ने अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है. हैबिटेट पर हमले के लिए जिम्मेदार भीड़ को लेकर कामरा ने कहा, “यह महज एक मंच है. सभी तरह के शो के लिए एक जगह. हैबिटेट (या कोई भी अन्य स्थल) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है, न ही मैं क्या कहता हूं या क्या करता हूं, इस पर उसका कोई कंट्रोल है. न ही किसी राजनीतिक दल का इससे कोई संबंध है.

मैं माफी नहीं मांगूंगा : कुणाल कामरा

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक बयान में कामरा ने जारी किया. इसमें उन्होंने कहा, ‘‘मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा. मैंने जो कहा, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि अजित पवार (उपमुख्यमंत्री) ने एकनाथ शिंदे (उपमुख्यमंत्री) के बारे में कहा था. मैं भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा.’’

यह भी पढ़ें : खिलाड़ी नहीं नीता अंबानी ने ‘हीरा’ खरीदा है, गेंद से बल्लेबाज छलनी, तो संस्कार से पब्लिक का दिल, देखें Video

कामरा के स्टैंड अप शो ने महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कामरा को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए, जबकि विपक्षी नेता कॉमेडियन के बचाव में आगे आए हैं.