Kisan Andolan : दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया FIR तो, Greta Thunberg ने किया ट्वीट – ‘मैं किसानों के साथ खड़ी’

Greta Thunberg FIR, greta thunberg tweet farmers, Kisan Andolan Violence news पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. थनबर्ग पर आरोप है कि उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया. थनबर्ग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने धारा 153 ए और धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2021 5:05 PM

पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. थनबर्ग पर आरोप है कि उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया. थनबर्ग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने धारा 153 ए और धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इधर दिल्ली पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट किया और लिखा, मैं किसानों के साथ खड़ी हूं, कोई नफरत और धमकी इसे नहीं बदल सकता है.

थनबर्ग ने ट्वीट किया, हम भारत में किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुट हैं. थनबर्ग ने कहा जिन लोगों को मदद चाहिए उनके लिए टूलकिट (सॉफ्टवेयर) साझा किया है. यह टूलकिट उपयोगकर्ता को प्रदर्शन के समर्थन के तरीकों की विस्तृत जानकारी वाले दस्तावेज तक पहुंच उपलब्ध कराते हैं. इन दस्तावेजों में ट्विटर पर प्रतिक्रिया देना, भारतीय दूतावासों के सामने प्रदर्शन आदि शामिल है जिसे किसानों के समर्थन में करने का आह्वान किया गया है.

थनबर्ग से पहले अंतरराष्ट्रीय पॉप गायिका रिहाना ने एक खबर साझा की थी जिसमें कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद करके किसानों के खिलाफ केन्द्र की कार्रवाई का जिक्र किया गया था, इसके बाद कई और विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन पर ट्वीट किया. हालांकि बवाल होने के बाद भारत सरकार ने इसपर तिखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि कोई भी प्रोपैगैंडा भारत की एकता को नहीं तोड़ सकता.

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने 30 जनवरी को कांग्रेस नेता शशि थरूर, पत्रकार राजदीप सरदेसाई और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इससे पहले थरूर और छह पत्रकारों पर नोएडा पुलिस ने दिल्ली में किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान हिंसा को लेकर तथा अन्य आरोपों के साथ राजद्रोह का मामला दर्ज किया था. दिल्ली पुलिस ने राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव समेत कई किसान नेताओं के खिलाफ देशदोह का मामला दर्ज कराया है.

Also Read: Farmers protest news : लापता किसानों का पता लगायेगी दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

दरअसल केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के पक्ष में दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दौरान किसानों की ट्रैक्टर रैली में भारी हिंसा हुई थी. जिसमें 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे. हिंसा के दौरान किसानों ने ऐतिहासिक लाल किले में खास धर्म का झंडा भी फहराया था. किसानों पर तिरंगे के अपमान का भी आरोप लगा है.

कौन हैं ग्रेटा थनबर्ग

ग्रेटा थनबर्ग का जन्म स्टॉकहोम में 3 जनवरी 2003 को हुआ था. ग्रेटा की मां एक अन्तरराष्ट्रीय ओपेरा सिंगर मालेना एमान हैं, जबकि पिता स्वांते थनबर्ग अभिनय की दुनिया में एक जाना माना नाम हैं. थनबर्ग 8 साल की उम्र में जलवायु परिवर्तन के बारे में सुना और उस दिशा में काम करना शुरू कर दिया. ग्रेटा ने इसी शुरुआत अपने घर से ही की और अपने माता पिता को मांसाहार का त्याग करने और विमान से यात्रा न करने के लिए तैयार किया. 2018 में वो 15 वर्ष की उम्र में स्वीडन की संसद के सामने प्रदर्शन किया था. उसके प्रदर्शन का स्लोगन था ‘स्कूल स्ट्राइक फॉर क्लाइमेट’ लिखा था. धीरे-धीरे ग्रेटा पूरी दुनिया में पर्यावरण एक्टिविस्ट के रूप में जानी पहचानी लगी.

Next Article

Exit mobile version