Kisan Andolan : तीन घंटे का चक्का जाम, जानें क्या-क्या होगा इस दौरान, किसे नहीं रोकेंगे किसान, खास अंदाज में खत्म होगा चक्का जाम

kisan chakka jam protest news, Kisan Andolan News Update, chakka jam news today: नये कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 72 दिनों से जारी आंदोलन के बीच शनिवार किसान संगठन देशभर में चक्का जाम करेंगे. किसानों का चक्का जाम आज, दिल्ली किसान आंदोलन

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2021 11:20 AM

Kisan Andolan News Update, Chakka Jam News Today: नये कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 72 दिनों से जारी आंदोलन (kisan andolan) के बीच शनिवार किसान संगठन देशभर में चक्का जाम (Chakka jam protest ) करेंगे. किसान संगठन दिल्ली, यूपी व उत्तराखंड को छोड़ देश के सभी हिस्सों में नेशनल व स्टेट हाइवे पर दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक जाम करेंगे. चक्का जाम के दौरान एंबुलेंस और स्कूल बस जैसी जरूरी सर्विसेस को नहीं रोका जाएगा. किसानों ने ये चक्का जाम आखिर क्यों बुलाया है ? आंदोलन में किन संगठनों ने हिस्सा लिया है? चक्काजाम के दौरान क्या हो सकता है? पुलिस ने क्या तैयारी कर रखी है? आइए आपको इनसब की जानकारी दें…

चक्का जाम बुलाया किसने जानें : चक्का जाम की खबर आपके कानों तक भी गई होगी लेकिन आखिर किसने इस चक्काजाम का आह्वाण किया है. तो आपको बता दें कि आंदोलन कर रहे 40 किसान संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा बनाया है. इसी संगठन ने आज का चक्का जाम बुलाया है.

कितने देर का चक्का जाम : आपको बता दें कि शनिवार दोपहर 12 से 3 बजे तक चक्का जाम रहेगा. इस दौरान गाड़ियों को रोका जाएगा. सभी नेशनल और स्टेट हाइवे पर किसान गाडि़यों को रोकने का काम करेंगे. हालांकि चक्का जाम के दौरान एंबुलेंस और स्कूल बस जैसी जरूरी सर्विसेस को नहीं रोका जाएगा. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन & Kisan Andolan News से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

ऐसे होगा चक्का जाम खत्म : संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक, चक्का जाम अपराह्न तीन बजे एक मिनट के लिए वाहनों के हॉर्न बजाकर समाप्त किया जाएगा. इसका उद्देश्य किसानों के साथ एकजुटता एवं समर्थन जताना है.

चक्का जाम क्यों आखिर क्यों : आपको बता दें कि एक फरवरी को देश का बजट पेश किया गया था जिसमें किसानों की मांग की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया है. यही नहीं दिल्ली की सीमा पर हो रहे आंदोलन स्थल पर इंटरनेट बंद किए जाने के खिलाफ भी किसानों का आक्रोश है और चक्का जाम की यह भी एक वजह है. किसान संगठनों का कहना है कि 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली के बाद से कई किसानों के ट्रैक्टर जब्त करने का काम प्रशासन ने किया है. दिल्‍ली बॉर्डर के आसपास की जगहों को पूरी तरह ब्लॉक किया जा रहा है जिससे किसान नाराज हैं.

Also Read: Chakka Jam LIVE Updates : झारखंड में भी चक्का जाम करने की तैयारी, पूरी तैयारी में दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बल तैनात, ड्रोन से निगरानी

कहां-कहां चक्का जाम : प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में शनिवार को चक्का जाम नहीं होगा. किसान देश के अन्य हिस्सों में शांतिपूर्ण तरीके से तीन घंटे के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों को बाधित करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा, लेकिन इन दोनों राज्यों के किसानों को किसी भी समय दिल्ली बुलाया जा सकता है. देशभर के स्टेट और नेशनल हाईवे को जाम किया जाएगा.

चक्काजाम ऐसे होगा खास : भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की मानें तो 12 से 3 बजे तक चलने वाले चक्का जाम के दौरान जिन गाड़ियों को रोकने का काम किया जाएगा, उन्हें खाना और पानी दिया जाएगा. इन गाडियों में चलने वाले लोगों को किसान बनाने का काम करेंगे कि सरकार उनके साथ क्या कर रही है.

पुलिस की तैयारी : दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस ने पहले ही मल्टी लेयर बैरिकेडिंग की हुई है. यहां ड्रोन से नजर रखी जा रही है. दिल्ली से सटी सीमा पर करीब 50 हजार जवानों की तैनाती की गई है. दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा पुलिस ने भी सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version