kisan andolan, farmer protest, farmers agitation, bharat band : किसानों के समर्थन में शुरू हुआ ‘अवॉर्ड वापसी’ का दौर, अब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लौटाएंगे अवॉर्ड

kisan andolan, farmer protest, farmers agitation, bharat band : पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) ने पद्मविभूषण पुरस्कार वापस कर दिया. इसके बाद एक बार फिर अवार्ड वापसी का ऐसा दौर चला है जिसमें खेल और सिने जगत की कई हस्तियां शामिल हो गई हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 5, 2020 9:46 AM

kisan andolan, farmer protest, farmers agitation, bharat band : नये कृषि कानूनों के खिलाफ एक तरफ किसानों का आंदोलन (Farmer Protest) तेज होता जा रहा है. किसान विरोध के तौर पर दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) पर 10 दिनों से डेरा जमाए हैं. तो वहीं, अब उनके समर्थन में अवार्ड वापसी (Award Returning) का दौर शुरू हो चुका है. पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) ने पद्मविभूषण पुरस्कार वापस कर दिया. इसके बाद एक बार फिर अवार्ड वापसी का ऐसा दौर चला है जिसमें खेल और सिने जगत की कई हस्तियां शामिल हो गई हैं. सभी अपने अपने अवार्ड वापस कर रहे हैं.

पंजाब के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपनी मेहनत से हासिल किए सभी अवॉर्ड और मेडल केंद्र सरकार को वापस करने की सोच रहे है. अवार्ड वापसी को लेकर गोल्डन गर्ल राजबीर कौर ओलंपियन दविंदर सिंह गरचा और ओलंपियन गुरमेल सिंह ने कहा है कि वो अपने अवॉर्ड और मेडल वापस करने के लिए आज दिल्ली जा रहे हैं.

अवार्ड वापस करने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि वो पहले आंदोलनकारी किसानों से मिलेंगे, फिर अवार्ड वापस कर देंगे. खिलाड़ी जो अवार्ड वापस कर रहे हैं उनमें द्रोणाचार्य अवॉर्ड, अर्जुन अवॉर्ड, मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड शामिल हैं. इस मसले को लेकर खिलाड़ी आगामी 6 और 7 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मीटिंग भी कर सकते हैं.

इससे पहले केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में साहित्‍य जगत की हस्तियों ने भी अवॉर्ड लौटाने की शुरुआत कर दी है. पंजाबी सहित्‍यकारों ने आंदोलनतरत किसानों के समर्थन में भारतीय सहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार (Bhartiya Sahitya Akademi Award) वापस करने की घोषणा की है.

इधर, नये कृषि कानून के लेकर किसानों का आंदोलन तल्ख होता जा रहा है. किसान संगठनों ने एलान किया कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो देशभर में पीएम मोदी के पुतले जलायेंगे और आठ दिसंबर को भारत बंद किया जायेगा. गौरतलब है कि दो बार कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की बैठक बेनतीजा रह चुकी है.

Also Read: Indian Railways/IRCTC News: अब WhatsApp पर पायें PNR की जानकारी, साथ ही जानें ट्रेनों की लाइव लोकेशन, बस आपको करना होगा ये छोटा सा काम

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version