kerala News: केरल में खूनी जंग, 12 घंटे के अंदर भाजपा और एसडीपीआई के दो बड़े नेताओं की हत्या, मचा हड़कंप

kerala News: मामले के लेकर जिले के अधिकारियों ने बताया कि एसडीपीआई के प्रदेश सचिव की हत्या के करीब 12 घंटे बाद भाजपा के एक नेता की हत्या कर दी गई.

By Agency | December 19, 2021 11:57 AM

kerala News : केरल के तटीय अलप्पुझा जिले में दो पार्टी के नेताओं की हत्या के बाद से तनाव व्‍याप्‍त है. जानकारी के अनुसार इनमें एक सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के नेता जबकि दूसरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता थे. अलप्पुझा में संदिग्ध राजनीतिक हत्याओं को लेकर दो दिन के लिए धारा 144 लागू किया गया है.

मामले के लेकर जिले के अधिकारियों ने बताया कि एसडीपीआई के प्रदेश सचिव की हत्या के बाद करीब 12 घंटे बाद भाजपा के एक नेता की हत्या कर दी गई. इसके बाद रविवार को पूरे अलाप्पुझा जिले में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई.

केरल में एसडीपीआई के प्रदेश सचिव के एस शान पर शनिवार की रात घर लौटते समय बेरहमी से हमला किया गया. शान की पार्टी एसडीपीआई ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का हाथ है. पुलिस ने बताया कि शान ने आधी रात के करीब कोच्चि के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया.

आगे पुलिस ने बताया कि इसके कुछ घंटों बाद रविवार सुबह कुछ हमलावरों ने भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के प्रदेश सचिव रंजीत श्रीनिवास के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस को संदेह है कि शान की हत्या के प्रतिशोध में श्रीनिवास पर घातक हमला किया गया.

Also Read: Himachal Pradesh: दर्दनाक घटना! खेलकर लौट रहे किशोर की कुत्तों के हमले में मौत, शव को नोंचकर किया क्षत-विक्षत

श्रीनिवास भाजपा प्रदेश समिति के सदस्य भी थे। पुलिस ने बताया कि एसडीपीआई नेता जब घर लौट रहे थे तभी एक कार ने उनकी मोटरसायकिल को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद जैसे ही वह गिरे हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की जिससे उनकी मौत हो गई. भाजपा नेता की हत्या के बाद निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version