सोना तस्करी केस : ‘केरल में सोने का रंग लाल, चोर की दाढ़ी में तिनका’, नड्डा ने कसा तंज

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को केरल के कासरगोड में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. पार्टी ने इस कार्यालय परिसर का नाम ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंदिर' रखा है. नड्डा ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से डिजिटल माध्यम से इस कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष भी उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2020 1:21 PM

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को केरल के कासरगोड में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. पार्टी ने इस कार्यालय परिसर का नाम ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंदिर’ रखा है. नड्डा ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से डिजिटल माध्यम से इस कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष भी उपस्थित थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि डिजिटल माध्यम से मुझे भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने का मौका मिला. केरल शक्ति और भक्ति के लिए जाना जाता है. केरल के लोगों की उद्यमिता क्षमता को हम सब जानते हैं. हम ये भी जानते हैं कि केरल के लोग यदि कुछ ठान लेते हैं तो उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हालांकि हम केरल में पॉवर में नहीं हैं लेकिन भाजपा का इरादा ये ही रहा है कि हम कैसे केरल के विकास के लिए मिलकर काम कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि हर जगह सोने का रंग पीला होता है लेकिन केरल में सोने का रंग लाल है, हमें इसे समझना होगा. उस आइटी अधिकारी और सीएम के निजी सचिव के बीच क्या रिश्ता है ? 2 दिन पहले मैंने देखा कि सीएम ने पीएम को पत्र लिखा और कहा कि जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चााहिए.

श्री नड्डा ने आगे कहा कि हमारे यहां हिन्दी में कहावत है कि ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’, कहीं न कहीं मुख्यमंत्री का कार्यालय भी इसमें शामिल है. मैं केरल के लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि भारत सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी और सारे तथ्यों को साथ लाएगी.

Also Read: एसटीएफ की सीडी में विकास दुबे ने खोले कई राज, बढ़ सकती है कारोबारी, नेता और अधिकारियों की मुश्किलें

उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में सिर्फ कासरगोड ही नहीं, बल्कि पूरे केरल में भाजपा का कमल खिलेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन ऐसे समय हुआ है जब केरल में सोना तस्करी का मामला तूल पकड़ चुका है और राज्य की पिनरई विजयन सरकार इस मामले में विपक्ष के निशाने पर है. पिछले दिनों तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सीमा शुल्क अधिकारियों ने क़रीब 30 किलोग्राम सोना बरामद किया था. इस मामले में मुख्य आरोपियों में स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था.

उधर, कासरगोड में केरल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. सुरेन्द्र सहित प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version