Kashmir Encounter : पाकिस्तान से भारत में घुसा आतंकी, सुरक्षाबलों ने यूं उतारा मौत के घाट

Kashmir Encounter,Pakistani Militant : जम्मू कश्मीर के कुपवाडा जिले में मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर के साथ मारे गए एक अन्य आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के आतंकवादी के तौर पर हुई है. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानी आतंकवादी दानिश बुधवार को मुठभेड़ में मारा गया था.

By Agency | August 20, 2020 2:29 PM

जम्मू कश्मीर के कुपवाडा जिले में मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर के साथ मारे गए एक अन्य आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के आतंकवादी के तौर पर हुई है. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानी आतंकवादी दानिश बुधवार को मुठभेड़ में मारा गया था.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि दोनों आतंकवादियों का मुठभेड़ में मारा जाने सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है. कुमार ने बुधवार को कहा था कि मारे गए आतंकवादियों में से एक आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर नसीरुद्दीन लोन था, लोन इस साल की शुरुआत में सीआरपीएफ के छह जवानों की हत्या में शामिल था.

पुलिस महानिरीक्षक ने आज कहा कि लोन के कब्जे से एक एके -47 रायफल बरामद हुई है जो चार मई को हंदवाडा के वनगाम में सीआरपीएफ के एक जवान पर हमला करके छीनी गई थी. इससे साबित होता है कि वह सीआरपीएफ के तीन जवानों की हत्या में शामिल था. आगे उन्होंने कहा कि लोन और दानिश का मारा जाना बलों के लिए बड़ी कामयाबी है.

जम्मू-कश्मीर में लश्कर कमांडर समेत तीन आतंकवादी ढेर : बुधवार को कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकवादी मारे गए थे. पुलिस ने बताया था कि एक आतंकवादी शोपियां में मारा गया. वहीं लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर नसीरुद्दीन लोन समेत दो आतंकवादी कुपवाड़ा में मुठभेड़ में मार गिराये गए. लोन इस साल की शुरुआत में सीआरपीएफ के छह जवानों की हत्या में शामिल था.

मुठभेड ऐसे शुरू हुई : पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शोपियां के चित्रगाम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की गोपनीय सूचना मिली थी जिसके आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि जवाबी गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया.

मुठभेड़ स्थल से हथियार बरामद : मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल, छह गोलियां, एक यूबीजीएल, चार चीनी हथगोले बरामद हुए, जिसे मौके पर ही नष्ट करने का काम किया गया. इसकी जानकारी सेना की ओर से दी गयी है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version