Karur Stampede: ‘मेरे साथ जो करना है करो’, करूर भगदड़ पर विजय की पहली प्रतिक्रिया, कहा- जल्द सामने आएगी सच्चाई
Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) की रैली में मची भगदड़ मामले में पार्टी चीफ विजय ने तीन दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि वो जल्द ही पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. विजय ने इस इस दौरान प्रदेश के सीएम एम के स्टालिन को चुनौती भी दिया. करूर हादसे में कुल 41 लोगों की मौत हुई है.
Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में भगदड़ के तीन दिन बाद तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख और अभिनेता विजय ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताते हुए अपनी पहली प्रतिक्रिया में वीडियो बनाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को चुनौती दी है. विजन ने अपने वीडियो संदेश में कहा- ‘मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है… मुख्यमंत्री महोदय, मैं आपसे अनुरोध करता हूं- कृपया मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को नुकसान न पहुंचाएं. आप मेरे घर या मेरे ऑफिस आकर मेरे खिलाफ कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं, लेकिन उनके खिलाफ नहीं… जल्द ही, सारा सच सामने आ जाएगा.’
‘शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं’
TVK प्रमुख सह अभिनेता विजय ने कहा “मैंने अपने जीवन में इतनी दर्दनाक स्थिति का सामना कभी नहीं किया. मैं बहुत दुखी हूं… राजनीति को दरकिनार करते हुए, हम हमेशा पुलिस से सुरक्षित जगह की अनुमति मांगते हैं. लेकिन जो नहीं होना चाहिए था, वो हो गया… मैं जल्द ही पीड़ितों से मिलूंगा… मैं इस क्षति से शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
‘इस कारण नहीं किया करूर का दौरा’- विजय
टीवीके पार्टी के संस्थापक विजय की करूर रैली में मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी. इसपर विजय ने कहा कि उन्होंने अभी तक प्रभावित लोगों से मुलाकात नहीं की है. विजय ने कहा कि उनके जाने से वहां असामान्य स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. अभिनेता विजय ने कहा कि अपने जीवन में कभी ऐसी दुखद स्थिति का सामना कभी नहीं किया. अपने पोस्ट में विजय ने इसका भी संकेत दिया कि वो सरकार की कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं. अभिनेता सह नेता विजय का बयान ऐसे समय में आया है जब उनके पार्टी के सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता बस्सी एन आनंद और सीटीआर निर्मल कुमार को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. इसके अलावा टीवीके के करूर पश्चिम जिला सचिव मथियाझागन और करूर शहर के पदाधिकारी पौन राज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
स्थानीय प्रशासन और आयोजकों की बहुत खामियां नजर आई- अनुराग ठाकुर
करूर भगदड़ पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा “जहां पर यह दुर्घटना हुई वहां पर हम गए. हजारों लोगों के जूते-चप्पल अभी भी वहां पड़े हुए हैं, पेड़ टूटे हुए हैं, छतें टूटे पड़ी हैं और तारें टूटी पड़ी हैं. दिखाई देता है कि किस प्रकार का मंजर उस समय रहा होगा… पास में ही 3 निजी अस्पताल थे लेकिन वहां पर घायलों को नहीं ले जाया गया बल्कि दूर स्थिति सरकारी अस्पताल में ले जाया गया… भीड़ को नियंत्रित करने के कोई प्रयास नहीं किए गए, बहुत सी खामियां और स्थानीय प्रशासन और आयोजकों के द्वारा रही… प्रशासन और DMK की सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती है. आयोजक TVK पार्टी ने जिस प्रकार से व्यवहार किया, वे भी दोषी हैं. हम चाहते हैं कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ होजाएं, जिनकी मृत्यु हुई उनके परिवारों को मदद मिले… हम सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश द्वारा निष्पक्ष जांच चाहते हैं…”
विजय की रैली में बिजली गुल हो जाना, संकरी जगह, ‘कुछ तो गड़बड़ है’- हेमा मालिनी
करूर भगदड़ पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को दावा किया कि विजय की रैली के दौरान आयोजन स्थल के संकरा होने, कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल हो जाने में कुछ तो गड़बड़ लगता ही है, क्योंकि ये बातें स्वाभाविक नहीं हो सकती हैं. हेमा मालिनी 27 सितंबर को वेलुसामीपुरम में हुई भगदड़ की जांच के लिए यहां आये एनडीए के आठ-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं. इस भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गयी और लगभग 60 घायल हो गए थे. (इनपुट भाषा)
