एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 39 की मौत, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

Karur Rally Stampede : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बताया कि करूर में अभिनेता-नेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई. इस हादसे में आठ बच्चों समेत कुल 39 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस भगदड़ के बाद कई वीडियो सामने आ रहे हैं जो दिल को हिलाकर रख दे रहे हैं. देखें खास वीडियो.

By Amitabh Kumar | September 28, 2025 6:46 AM

Karur Rally Stampede : तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख और अभिनेता से राजनेता बने विजय की रैली के दौरान भारी भीड़ उमड़ी. उन्हें देखने के लिए जुटी भीड़ में भगदड़ मच गई. इस अफरातफरी में कई लोग बेहोश हो गए और अनेक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. कुछ वीडियो भगदड़ के बाद सामने आए जिसे देखकर लोगों की आंखों से आंसू निकल जा रहे हैं. एक वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है. इस वीडियो में कुछ महिलाएं रोतीं नजर आ रहीं हैं. रैली के दौरान हुई भगदड़ में जिन लोगों की जान गई, उनके परिजन का यह वीडियो बताया जा रहा है.  आप भी देखें ये वीडियो.

एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में वहां के दृश्य हैं जहां टीवीके (तमिलगा वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय के सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ हुई. वीडियो में नजर आ रहा है कि लोगों के जूते–चप्पल बिखरे पड़े हैं. वहां पोस्टर लगाए गए थे जो अबतक लगे हुए हैं. सड़क पर गाड़ियों का आना जाना शुरू हो चुका है.

तमिलनाडु के करूर ज़िले में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ मचने के बाद एक घायल को अस्पताल ले जाया जा रहा है.

हर संभव केंद्रीय सहयोग का आश्वासन अमित शाह ने दिया

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से करूर भगदड़ पर रिपोर्ट तलब की है. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से बात कर हालात की जानकारी ली और पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव केंद्रीय सहयोग का आश्वासन दिया. राज्य सरकार ने भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक परिवार को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें : Tamil Nadu Stampede: अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 29 लोगों की मौत की आशंका, पीएम ने जताया दुख

लोग अभिनेता विजय की एक झलक पाने के लिए पहुंचे थे

अधिकारियों के मुताबिक, करूर में भगदड़ शाम करीब साढ़े सात बजे उस समय हुई जब टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. दोपहर से ही भारी संख्या में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए जमा थे और लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अचानक भीड़ में कई लोग बेहोश होकर गिरने लगे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. स्थिति बिगड़ने पर शोरगुल मचा और विजय ने तुरंत अपनी रैली को रोक दिया.