कर्नाटक विधानसभा चुनाव : ‘जय बजरंगबली’ पर सूबे की राजनीति गरम, भाजपा हुई हमलावर

Karnataka Election 2023 : पीएम नरेंद्र मोदी के इस कदम को कांग्रेस के उस वादे की काट के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है, जिसने अपने चुनावी घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 4, 2023 8:05 AM

Karnataka Election 2023 : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो चुका है. इस बीच कांग्रेस के घोषणा पत्र के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मुल्की, उत्तर कन्नड़ के अंकोला और बेलगावी जिले के बेलहोंगल में तीन जनसभाएं कीं. उन्होंने इन जनसभाओं के दौरान ‘जय बजरंगबली’ के नारे लगाये. साथ ही पीएम मोदी ने कर्नाटक के लोगों से अपील की कि वे जब 10 मई को मतदान केंद्रों पर जाएं, तो ‘जय बजरंगबली’ बोल कर बटन दबाएं और कांग्रेस को सजा दें.

पीएम मोदी के इस कदम को कांग्रेस के उस वादे की काट के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है, जिसने अपने चुनावी घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता उनसे नफरत करते हैं और उन्हें गाली देते हैं, क्योंकि उन्होंने उनकी ‘भ्रष्ट व्यवस्था’ को ध्वस्त कर दिया है. इस चुनाव में कांग्रेस अपने एक ऐसे नेता के नाम पर वोट मांग रही है, जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

कांग्रेस शांति व विकास की दुश्मन : प्रधानमंत्री

Karnataka Election 2023 के लिए प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी की पूरी राजनीति ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर आधारित है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब भारत के लोकतंत्र और विकास की वैश्विक स्तर पर सराहना और सम्मान किया जा रहा है, तो वह दुनियाभर में जाकर देश को बदनाम कर रही है. वह शांति और विकास की दुश्मन है.

Also Read: कर्नाटक चुनाव: मुफ्त बिजली, बेरोजगारों को 3000 रुपये, देखें कांग्रेस के घोषणा पत्र में और क्या है खास
एडीआर की रिपोर्ट : सभी दलों में आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रत्याशी

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के 31%, भाजपा के 30% उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ गंभीर केस दर्ज हैं.

कांग्रेस के 31% प्रत्याशी पर गंभीर मामले

दल प्रत्याशी- केस दर्ज

कांग्रेस -221 69

भाजपा – 224 66

जेडीएस- 208 52

आप -208 30

-08 उम्मीदवारों पर हत्या का मामला दर्ज

-01 प्रत्याशी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version