Karnataka: कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पूर्व स्पीकर कागोडू थिम्मप्पा की बेटी डॉ राजनंदिनी बीजेपी में शामिल

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कागोडु थिम्मप्पा की बेटी डॉ. राजनंदिनी ने बताया कि- मुझे उम्मीद थी कि वे कांग्रेस मुझे पहचानेंगे और मुझे टिकट देंगे, लेकिन मुझे मौका नहीं मिला. भारतीय जनता पार्टी ने गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया और मैं पार्टी के लिए काम करूंगी.

By Vyshnav Chandran | April 12, 2023 4:22 PM

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक में आने वाले 10 तारीख को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावों के नतीजे 13 मई को जारी कर दिए जाएंगे. यहां होने वाले चुनावों से पहले टिकट न मिलने पर पार्टी बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. विधानसभा चुनावों से पहले आज कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. यहां पार्टी की कांग्रेसी नेता और पूर्व स्पीकर कागोडु थिम्मप्पा की बेटी डॉ राजनंदिनी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयी हैं. जिस समय राजनंदिनी बीजेपी में शामिल हुई उस समय मौके पर वरिष्‍ठ नेता बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे.

बीजेपी में शामिल होने के बाद डॉ राजनंदिनी ने कही ये बात

बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कागोडु थिम्मप्पा की बेटी डॉ. राजनंदिनी ने बताया कि- मुझे उम्मीद थी कि वे कांग्रेस मुझे पहचानेंगे और मुझे टिकट देंगे, लेकिन मुझे मौका नहीं मिला. भारतीय जनता पार्टी ने गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया और मैं पार्टी के लिए काम करूंगी. मैं एक कार्यकर्ता हूं, मैं कहीं भी काम कर सकती हूं.