कर्नाटक: बस और कार की जोरदार टक्कर, दो बच्चों समेत 10 की मौत, छुट्टियां मनाकर लौट रहा था परिवार

Karnataka Accident : एसपी मैसूरु ने बताया कि तिरुमकुदलु-नरसीपुरा के पास एक निजी बस और एक कार के बीच दुर्घटना में दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गयी है.

By Amitabh Kumar | May 29, 2023 7:55 PM

कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार तिरुमकूडलु-नरसीपुर के पास बस और कार की टक्कर हो गयी जिसमें दो बच्चों समेत 10 की मौत की खबर है. मामले की जानकारी एसपी मैसूरु सीमा लातकर ने दी है.


मुआवजे की घोषणा

बताया जा रहा है कि घटना कोल्लेगला-टी नरसीपुरा मुख्य मार्ग पर कुरुबुरु गांव के पास हुई. सूत्रों के अनुसार, दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर होने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है. इधर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को मुआवजे के रूप में 2 लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मैसूरु के तिरुमकुदलु-नरसीपुरा के पास सड़क दुर्घटना में घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.


छुट्टियां मनाकर आ रहा था परिवार

कर्नाटक में मैसूर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे के संबंध में जो बात सामने आ रही है, उसके अनुसार जान गंवाने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. इनोवा में 11 लोग बैठे थे और छुट्टियां मनाकर वे लौट रहे थे. इससे पहले वह चामुंडी हिल्स, मेल माहादेश्वरा हिल्स और बिलिगिरिरंगा हिल्स देखने गये थे. यह सभी बेल्लारी के पास संगनकल्लु गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मैसूरु के तिरुमकुदलु-नरसीपुरा के पास हुई एक सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने इस हादसे के बाद ट्वीट किया और शोक जताया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मैसूर में एक सड़क दुर्घटना में बच्चों सहित लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.


पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

पीएमओ ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर और धनबाद की त्रासदियों में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version