बधाई हो भाईजान! गुलाम नबी आजाद को बधाई देते हुए कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष

ghulam nabi azad/padma bhushan: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने की घोषणा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. अपनी पार्टी कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि यह विडंबना है कि कांग्रेस को आजाद की सेवाओं की जरूरत नहीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2022 1:26 PM

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण दिये जाने की घोषणा के बाद से लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता और पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने गुलाम नबी आजाद को बधाई देने का काम किया है. साथ ही उन्होंने अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर कटाक्ष किया है. सिब्बल ने बधाई देते हुए कहा है कि लगता है कांग्रेस को उनकी जरूरत नहीं…

कपिल सिब्बल ने क्या कहा जानें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने की घोषणा को लेकर बुधवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है. अपनी पार्टी कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि यह विडंबना है कि कांग्रेस को आजाद की सेवाओं की जरूरत नहीं है, जबकि राष्ट्र उनके योगदान को स्वीकार कर रहा है.

Also Read: गुलाम नबी आजाद को मिलेगा पद्म अवॉर्ड, कांग्रेस खेमे में खलबली, जयराम रमेश ने कसा ये तंज!

पद्म सम्मानों की घोषणा

यहां चर्चा कर दें कि सरकार की ओर से मंगलवार को पद्म सम्मानों की घोषणा की गई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद को सार्वजनिक मामलों में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.


सिब्बल का ट्वीट

कांग्रेस नेता सिब्बल ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. बधाई हो भाईजान…यह विडंबना है कि कांग्रेस को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है… जबकि राष्ट्र सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को स्वीकार करता है…

‘जी 23′ का हिस्सा हैं आजाद और सिब्बल

गौर हो कि आजाद और सिब्बल दोनों कांग्रेस के उस ‘जी 23′ का हिस्सा हैं जिसने साल 2020 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में आमूल-चूल परिवर्तन और जमीन पर सक्रिय संगठन की मांग की थी. इधर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी आजाद को बधाई दी…

जयराम रमेश ने किया कटाक्ष

इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को आजाद पर कटाक्ष करने का काम किया. रमेश ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की ओर से पद्म भूषण सम्मान को अस्वीकार किए जाने को लेकर आजाद पर कटाक्ष करते हुए अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि यही सही चीज थी करने के लिए। वह आजाद रहना चाहते हैं गुलाम नहीं….

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version