Kanpur Blast Video: कानपुर में सड़क किनारे खड़े स्कूटर में धमाका, 6 लोग घायल

Kanpur Blast: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार की शाम जोरदार धमाका हुआ. सड़क किनारे खड़े दो स्कूटरों में धमाका हुआ और चिथड़े उड़ गए. धमाके में 6 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज किया जा रहा है.

By ArbindKumar Mishra | October 9, 2025 7:09 AM

Kanpur Blast: कानपुर धमाके को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने बताया, “मूलगंज थाना अंतर्गत मिश्री बाजार इलाके में आज दो स्कूटर खड़े थे, जिनमें विस्फोट हो गया. यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई. कुल 6 लोग घायल हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है. सभी का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं.

स्कूटर चलाने वालों की हो रही खोज, जांच जारी

पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमारी फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है, और हम जांच कर रहे हैं कि इसका कारण क्या हो सकता है… हमने स्कूटर का पता लगा लिया है, और जो लोग इसे चला रहे थे, उनसे भी पूछताछ की जाएगी. यह एक दुर्घटना है या कोई साजिश, यह बाद में ही पता चलेगा.”