Kalyan Banerjee Viral Video: धनखड़ की मिमिक्री करने वाले कल्याण बनर्जी ने अब नितिन गडकरी को घेरा, जमकर लिए मजे
Kalyan Banerjee Viral Video: सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव के बीच संसद परिसर में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने नितिन गडकरी को पकड़कर जमकर मजे लिए. टीएमसी सांसद की बातों पर गडकरी भी जमकर ठहाके लगाए. कल्याण बनर्जी का मजाकिया अंदाज वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Kalyan Banerjee Viral Video: पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ की मिमिक्री करने वाले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बुधवार को संसद परिसर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पकड़ लिया. बनर्जी ने घुसपैठ को लेकर जमकर मजे लिए. कल्याण बनर्जी कहते हैं, एक ही मुद्दा है मोदी जी को, नितिन जी को, राजनाथ जी को…घुसपैठिया…घुसपैठिया…घुसपैठिया पश्चिम बंगाल में. मिमिक्री करते हुए कल्याण बनर्जी आगे कहते हैं, एक करोड़ घुसपैठिया है, उसको निकाल बाहर करना है…एक भी मिला. इसके जवाब में हंसते हुए गडकरी कहते हैं, आपको जिम्मेदारी देते हैं घुसपैठिया के लिए.
गडकरी के कान में बनर्जी ने कुछ बोला, फिर जमकर लगे ठहाके
कल्याण बनर्जी आगे नितिन गडकरी के करीब जाते हैं और उनके कानों में कुछ बोलते हैं, जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं. इसके बाद गडकरी अपनी गाड़ी की ओर बढ़ते हैं. जिसपर कल्याण बनर्जी कहते हैं, नितिन जी मुझे लेकर हाईवे पर चलिए. इसपर गडकरी कहते हैं, ये हाइड्रोजन गाड़ी है. इसपर बनर्जी आगे कहते हैं, गडकरी जी गाड़ियों का आप क्या करेंगे. नौकरों को जो गाड़ियां देते हैं, उसे हम लोगों के पास भेज दीजिए. टीएमसी सांसद की बातों को सुनकर मुस्कुराते हुए गडकरी अपनी गाड़ी पर बैठ जाते हैं.
पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ की मिमिक्री करके सुर्खियों में आए थे कल्याण बनर्जी
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी संसद परिसर में पिछले साल पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ की मिमिक्री कर सुर्खियों में आए थे. सदन से निलंबित सांसदों के साथ कल्याण बनर्जी जब धनखड़ की मिमिक्री कर रहे थे, तब राहुल गांधी उनका वीडियो बना रहे थे. जिसके बाद बनर्जी और राहुल गांधी की जमकर आलोचना की गई थी. धनखड़ ने भी राज्यसभा में विपक्ष की जमकर आलोचना की थी. दरअसल पिछले साल संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष ने 14 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक सदन में जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद 146 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था. विरोध में 19 दिसंबर को सांसदों ने मकर द्वार के पास बैठकर प्रदर्शन किया था. उसी समय कल्याण बनर्जी ने मिमिक्री की थी.
