Kal Ka Mausam: महाराष्ट्र में 16 सितंबर को भी बारिश से मचेगी तबाही? स्कूल बंद, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
Kal Ka Mausam: महाराष्ट्र में बारिश से भारी तबाही मची है. कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. खासकर मराठवाडा, बीड और मुंबई में स्थिति बहुत खराब है. मराठवाडा में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर बीड प्रशासन ने भारी बारिश और बाढ़ के कारण मंगलवार को कक्षा 1 से 7 तक के स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है.
Kal Ka Mausam: महाराष्ट्र में कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. बीड जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मंगलवार को आंगनवाड़ी, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को बंद रखने का फैसला किया है. अधिकारी ने बताया कि 17 सितंबर को मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस की तैयारी कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों को इस आदेश से बाहर रखा गया है.
महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट
बीड और छत्रपति संभाजीनगर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जबकि नांदेड़, लातूर, धाराशिव, परभणी, हिंगोली और जालना के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.
मराठवाड़ा में भारी बारिश, वायुसेना और सेना ने फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण 4 लोगों की मौत हो गई. बीड जिले में 11 फंसे हुए लोगों को भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा गया जबकि थलसेना की एक इकाई ने 40 अन्य लोगों को बाहर निकाला. अधिकारियों ने बताया कि हिंगोली और बीड जिलों में रविवार और सोमवार को मौतें हुईं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “बीड जिले के आष्टी तालुका के कड़ा गांव के पास शेरी खुर्द बस्ती में एक ही परिवार के 11 सदस्य फंसे हुए थे. उन्हें सोमवार को नासिक से बुलाए गए वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.”
