Kal ka Mausam : 20 से 22 सितंबर तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

Kal ka Mausam : मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 20 सितंबर को अंडमान-निकोबार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में भारी बारिश की संभावना है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल.

By Amitabh Kumar | September 19, 2025 1:43 PM

Kal ka Mausam : आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसके बाद 20 से 29 सितंबर तक बारिश की संभावना नहीं है और मौसम सामान्य रहने की उम्मीद जताई गई है.

झारखंड में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि 20 से 22 सितंबर तक झारखंड में बारिश हो सकती है. रांची मौसम केंद्र ने इसके लिए 5 दिन का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं तेज बारिश, तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की आशंका है.

बिहार के कुछ जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 20 सितंबर के बाद बिहार में भारी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और 25 सितंबर तक कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल पटना में कहीं बारिश नहीं हो रही, लेकिन तापमान घटने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है.

असम और मेघालय में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि 20 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 20 से 24 सितंबर तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश की संभावना है. 22 सितंबर को असम और मेघालय में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.

तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट

विभाग के अनुसार, तमिलनाडु में 21 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है. अगले 5 दिनों में दक्षिणी आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं. आईएमडी ने बेंगलुरु के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यहां हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. विजयपुरा, बीदर, कलबुर्गी, तुमकुरु, कोलार और चिक्कबल्लापुरा भी येलो अलर्ट के दायरे में हैं. पूरे कर्नाटक में भारी बारिश पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई.