Kal ka Mausam : दुर्गा पूजा के दौरान बारिश का सिलसिला रह सकता है जारी, 2 अक्टूबर तक इन राज्यों में बारिश के आसार
Kal ka Mausam : मौसम विभाग के मुताबिक, 27 से 30 सितंबर के बीच मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 28 सितंबर को कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बेहद भारी बारिश होने की संभावना है. जानें मौसम का हाल.
Kal ka Mausam : दुर्गा पूजा और दशहरा के समय बिहार का मौसम बदलता नजर आ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण और मध्य बिहार में रुक-रुककर बारिश हो सकती है, जबकि उत्तर बिहार के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अक्टूबर की शुरुआत में हल्की बारिश से होन की संभावना है.
झारखंड में बारिश के आसार
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 28 से 30 सितंबर तक लगातार हो रही बारिश से झारखंड के लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. इसी बीच, बंगाल की खाड़ी में 1 और 2 अक्टूबर को फिर से निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके असर से रांची सहित कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को बारिश नहीं होने और हल्के बादल छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है. यहां अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है.
महाराष्ट्र में भारी बारिश का पूर्वानुमान
महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में अगले तीन दिन तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने परामर्श जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 27 से 29 सितंबर के बीच मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और विदर्भ में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. कुछ जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ और ‘रेड अलर्ट’ जारी किए गए हैं. मध्य महाराष्ट्र और कोंकण में 27 से 29 सितंबर के बीच कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है, जबकि 28 सितंबर को कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.
2 अक्टूबर तक देश के कई हिस्सों में बारिश और तूफान का असर दिख सकता है
-27 सितंबर और 2 अक्टूबर: विदर्भ, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बारिश.-27 से 30 सितंबर: पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश.
-30 सितंबर से 2 अक्टूबर: पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश.
-29 और 30 सितंबर: अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में बारिश.
-27 सितंबर और 2 अक्टूबर: उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश.
