Kal Ka Mausam: अगले 48 घंटे में बारिश का तांडव, आंधी-तूफान की चेतावनी, IMD का हाई अलर्ट

Kal Ka Mausam: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है कि देश के कई हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों तक भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, बिहार, झारखंड समत कई और राज्यों में अगले 48 घंटों के दौरान तीव्र बारिश की संभावना है. कुछ राज्यों में इस पूरे सप्ताह बारिश होने की संभावना है.

By Pritish Sahay | August 26, 2025 5:47 PM

Kal Ka Mausam : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों तक भारी से अति भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, बिहार, झारखंड और अन्य राज्यों में तीव्र बारिश की संभावना है. कई राज्यों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है.

Kal ka mausam

यह स्थिति बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र और सक्रिय मानसून की वजह से है, जो अगले सात दिनों तक प्रभावी रहेगी. IMD के अनुसार राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 26 से 31 अगस्त तक भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. विशेष रूप से पंजाब में 21 सेमी से अधिक बारिश का अनुमान है, जबकि हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में 12 से 20 सेमी बारिश की संभावना है.

Kal ka mausam

मौसम विभाग के मुताबिक 26 से 27 अगस्त को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 29 से 31 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में बिजली कड़कने के साथ बारिश की संभावना है.

Kal ka mausam

पूर्वी और मध्य भारत में मूसलाधार बारिश पूर्वी और मध्य भारत में भी मौसम का मिजाज तीखा रहेगा. छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी है.

Kal ka mausam

26-27 अगस्त को ओडिशा, 27 और 29 अगस्त को बिहार, 29 से 31 अगस्त को झारखंड और 28 से 30 अगस्त को विदर्भ में अति भारी बारिश हो सकती है.

Kal ka mausam

गुजरात में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है, जिसमें 26 और 27 अगस्त को अति भारी बारिश की संभावना है.

Kal ka mausam

नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 27 से 30 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत में केरल, माहे, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में 26 से 30 अगस्त के बीच भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है. खासकर 27 से 28 अगस्त को तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में मौसम के तल्ख तेवर देखने को मिल सकते हैं.

Kal ka mausam