Kal Ka Mausam: 5 सितंबर को इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, गरज-चमक के साथ चलेंगी तेज हवाएं, चेतावनी जारी

Kal Ka Mausam: देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अंडमान-निकोबार, तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश, हिमाचल और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश के भी आसार हैं. पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, केरल, विदर्भ, उत्तर तेलंगाना और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है.

By Pritish Sahay | September 4, 2025 10:47 PM

Kal Ka Mausam: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 5 सितंबर 2025 को देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा. आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात समेत कई और इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. बाढ़, भूस्खलन और जलभराव का भी खतरा बना हुआ है. आईएमडी के मुताबिक 7 सितंबर तक गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गया है. कई इलाके जलमग्न हैं.

मौसमी सिस्टम का दिख रहा असर

5 सितंबर को देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है. भारत मौसम के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में कमजोर होकर निम्न दाब क्षेत्र में बदल गया है. इससे जुड़ा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों तक फैला हुआ है. यह दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान यह पूर्वी मध्य प्रदेश में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है. मौसमी सिस्टम के कारण कई इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

कई राज्यों में बीते 24 घंटों में हुआ जोरदार बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुआ. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई. वहीं अंडमान-निकोबार, केरल, तेलंगाना, उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगह भारी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण-गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई.

अगले 24 घंटों के दौरान कहां होगी बारिश

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अंडमान-निकोबार, तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश, हिमाचल और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश के भी आसार हैं. पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, केरल, विदर्भ, उत्तर तेलंगाना और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है. बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पंजाब, पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र-कच्छ, आंध्रप्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण महाराष्ट्र, दक्षिण तेलंगाना और तमिलनाडु में हल्की बारिश होने की उम्मीद है.