Kal ka Mausam : इन राज्यों में चलेगी शीतलहर, आ गया IMD का अलर्ट
Kal ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 15 नवंबर के बीच मध्य प्रदेश, दक्षिण हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शीतलहर की संभावना है. वहीं, 11-12 नवंबर को तमिलनाडु में और 11 नवंबर को केरल में भारी बारिश हो सकती है. जानें मौसम का हाल.
Kal ka Mausam : उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है. हरियाणा, पंजाब और उत्तर राजस्थान में तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया है. हरियाणा के हिसार, पंजाब के लुधियाना और राजस्थान के अलवर व सीकर में ठंड बढ़ गई है, जिससे सर्दी की शुरुआत साफ नजर आने लगी है. जानें अगले कुछ दिन तक कैसा रह सकता है मौसम का मिजाज.
दिल्ली में तापमान में गिरावट जारी
दिल्ली में पिछले हफ्ते से तापमान में भी गिरावट जारी है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस कम 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में ठंड के दस्तक देने के बाद सोमवार को मौसम की पहली शीत लहर दर्ज की गई. बुधवार को दिल्ली का तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. सुबह में हल्की धुंध नजर आएगी जबकि दिन में आसमान साफ हो जाएगा. कुछ इसी तरह का मौसम गुरुवार को भी रह सकता है.
इन राज्यों में चलेगी शीतलहर
IMD के अनुसार, 11 और 12 नवंबर को मध्य प्रदेश में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है, जबकि 13 से 15 नवंबर के बीच कुछ इलाकों में हल्की शीतलहर जारी रह सकती है. 11 से 15 नवंबर तक दक्षिण हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी अलग-अलग जगहों पर शीतलहर चल सकती है. अगले 6 से 7 दिनों में उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
राजस्थान में कई जगह शीतलहर चलने का अलर्ट
राजस्थान में सर्दी बढ़ गई है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की चेतावनी दी है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक घट सकता है. टोंक और सीकर जिलों में 11 और 12 नवंबर को, जबकि सीकर में अगले पांच दिन तक शीतलहर चलने की संभावना है.
इन राज्यों में तापमान सामान्य से कम
विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के कई जगहों पर, जबकि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. पूर्वी राजस्थान, मराठवाड़ा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री कम है, जबकि विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में यह सामान्य से 5 डिग्री तक कम दर्ज किया गया है.
