Delhi Excise Policy: एक्साइज पॉलिसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत

Delhi Excise Policy : कैलाश गहलोत को जांच एजेंसी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. एक्साइज पॉलिसी मामले की जांच ईडी कर रही है.

By Amitabh Kumar | March 30, 2024 12:04 PM

Delhi Excise Policy : आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत को जांच एजेंसी ईडी ने तलब किया. एक्साइज पॉलिसी मामले में उनसे पूछताछ की गई. आपको बता दें कि मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. ईडी के द्वारा तलब किये जाने के बाद शनिवार को गहलोत ईडी ऑफिस पहुंचे जिसका वीडियो सामने आया है.

दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री हैं गहलोत

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी ने कैलाश गहलोत को भी समन भेजने का काम किया. आपको बता दें कि कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री हैं. मामले पर ‘आप’ नेता दिलीप कुमार पांडे ने कहा कि यदि ईडी की ओर से कोई नोटिस जारी नहीं किया जाता तो यह (हमारे लिए) बहुत चौंकाने वाला होगा. अब, पूरा देश बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ एकजुट हो रहा है.

Read Also : Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में AAP, 31 मार्च को विपक्ष की महारैली

‘आप’ कर रही है बीजेपी पर हमला

गौर हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में कथित भ्रष्टाचार के मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इनकी गिरफ्तारी का विरोध आम आदमी पार्टी कर रही है और बीजेपी पर हमला कर रही है. इस बीच, आप नेता 31 मार्च को होने वाली महारैली के लिए लोगों को आमंत्रित कर रही है. पार्टी लोगों के घर पहुंच रही है. ‘आप’ ने जेल में बंद अपने नेता अरविंद केजरीवाल के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से शुक्रवार को कैंडल मार्च की अगुवाई की.

पीएमएलए के तहत बयान दर्ज होगा

कैलाश गहलोत की बात करें तो वे नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हैं. 49 साल के गहलोत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में परिवहन, गृह और कानून मंत्री के पद पर काबिज हैं. सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर चल रही है कि गहलोत को मामले में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के साथ-साथ पीएमएलए के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version