तालिबान ने संभाला राष्ट्रपति भवन का नियंत्रण, काबुल से दिल्ली पहुंचे अफगानिस्तान के पूर्व सांसद ने कही ये बात

Afghanistan News अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने अब राष्ट्रपति भवन का नियंत्रण भी अपने हाथ में ले लिया है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर ताजिकिस्तान पहुंच गए हैं. अफगानिस्तान में चल रहे इस संकट के बीच वहां के पूर्व सांसद जमील करजई काबुल से दिल्ली पहुंचे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2021 10:24 PM

Afghanistan Taliban News अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने अब राष्ट्रपति भवन का नियंत्रण भी अपने हाथ में ले लिया है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर ताजिकिस्तान पहुंच गए हैं. अफगानिस्तान में चल रहे इस संकट के बीच वहां के पूर्व सांसद जमील करजई काबुल से दिल्ली पहुंचे है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल से दिल्ली पहुंचने के बाद अफगानिस्तान के पूर्व सांसद जमील करजई ने वहां की स्थिति को बयां करते हुए कहा कि जब मैं वहां से भागा हूं तो वहां के क्या हालात होंगे आप समझ सकते हैं. जमील करजई ने कहा कि अशरफ गनी का टीम गद्दार है. उन्होंने अफगानिस्तान के लोगों के साथ गद्दारी की है. जमील करजई ने कहा कि अफगानिस्तान के लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे.

वहीं, अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां से दिल्ली आए अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के वरिष्ठ सलाहकार रिजवानुल्लाह अहमदजई ने कहा कि अफगानिस्तान के अधिकतर हिस्सों में शांति है. लगभग सभी राजनीतिक लोग काबुल छोड़ चुके हैं. करीब 200 लोग दिल्ली आए हैं. मुझे लगता है कि यह नया तालिबान है, जो महिलाओं को काम करने की आजादी देगा. बता दें कि न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तालिबानी कमांडरों ने कहा है कि हमने अफगान राष्ट्रपति भवन का नियंत्रण संभाल लिया है.

Also Read: तालिबान के आगे अफगानिस्तान पस्त, मलाला यूसुफजई का ट्वीट- मुझे महिलाओं और अल्पसंख्यकों की ज्यादा चिंता

Next Article

Exit mobile version