मध्यप्रदेश: ‘रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया… अहंकार नहीं गया’, जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस और राहुल पर निशाना साधते हुए कहा 'आप किस बात का सत्याग्रह कर रहे हो, जाति सूचक गाली देते हो कोर्ट कहता है माफी मांगो आपका अहंकार है, आप माफी नहीं मांगते हो रस्सी जल गई बल नहीं गया, अहंकार नहीं गया.'

By Abhishek Anand | March 26, 2023 6:15 PM

जेपी नड्डा ने भोपाल में बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय के लिए भूमिपूजन समारोह के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘आज कांग्रेस के लोग सत्याग्रह कर रहे हैं. सत्याग्रह तो महात्मा गांधी ने किया था, भारत के सम्मान के लिए, भारत की अस्मिता के लिए, भारत में भारतीयता का राज हो इसके लिए, आप किस बात का सत्याग्रह कर रहे हो, जाति सूचक गाली देते हो कोर्ट कहता है माफी मांगो आपका अहंकार है, आप माफी नहीं मांगते हो रस्सी जल गई बल नहीं गया, अहंकार नहीं गया. कहते हैं मैं किसी से नहीं डरता, अरे भाई संविधान और कानून से तो डरो, लेकिन नहीं। सत्याग्रह करने चले. देश इनको कभी माफ नहीं करेगा.’


ये  विरोधियों की हालत खराब करने का समय- नड्डा 

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बीजेपी के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार और शिवराज सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ये बातें वो जनता के बीच जाकर बताएं. आप तर्कों और मुद्दों के आधार पर जनता के बीच जाएं. ये गला खराब करने का नहीं, विरोधियों की हालत खराब करने का समय है.

अहंकार में डूबे कांग्रेसी नेता- नड्डा 

नड्डा ने कांग्रेस नेताओं को अहंकार में डूबा बताया, उन्होंने कहा कि ‘इनके नेता अति पिछड़ों को जाति सूचक गाली देते हैं और फिर माफी भी नहीं मांगते. इनके लिए अहंकार बड़ा हो गया और समझदारी छोटी. उन्होंने कांग्रेस का मतलब करप्शन, कमीशन, डिवीजन, भाई-भजीतावाद, परिवारवाद बताया. जबकि भाजपा का मतलब मिशन, समाज सेवा, महिला और समाज का सशक्तिकरण तथा रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति है, जो कहा वो किया, जो कहेंगे वो करके दिखाएंगे.