Taiwan: ‘चीनी आक्रमण की स्थिति में अमेरिकी सेना ताइवान की रक्षा करेगी’, राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान

बता दें कि बाइडेन ताइवान पर लंबे समय से चली आ रही अमेरिकी नीति से परे जाते हुए दिखाई दिए. लेकिन उनका बयान पिछले लोगों की तुलना में द्वीप की रक्षा के लिए अमेरिकी सैनिकों को प्रतिबद्ध करने के बारे में स्पष्ट था. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि ताइवान के प्रति अमेरिकी नीति नहीं बदली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2022 1:32 PM

Joe Biden On Taiwan: अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक मीडिया साक्षात्कार में ताइवान मुद्दे पर एक स्पष्ट बयान दिया है. रविवार को प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा है कि अमेरिकी सेना चीनी आक्रमण की स्थिति में ताइवान की रक्षा करेगी. बीते रविवार को एक साक्षात्कार में उनसे यह पूछा गया कि क्या अमेरिकी सेना चीन द्वारा दावा किए गए स्व-शासित द्वीप की रक्षा करेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए जो बाइडेन ने कहा कि हां, अगर वास्तव में एक अभूतपूर्व हमला हुआ था.

‘ताइवान के प्रति अमेरिकी नीति नहीं बदली’

यह स्पष्ट करने के लिए कहा गया कि क्या उनका मतलब है कि यूक्रेन के विपरीत अमेरिकी सेना, पुरुष और महिलाएं, चीनी आक्रमण की स्थिति में ताइवान की रक्षा करेंगे, तो बाइडेन ने जवाब हां में दिया. बता दें कि बाइडेन ताइवान पर लंबे समय से चली आ रही अमेरिकी नीति से परे जाते हुए दिखाई दिए. लेकिन उनका बयान पिछले लोगों की तुलना में द्वीप की रक्षा के लिए अमेरिकी सैनिकों को प्रतिबद्ध करने के बारे में स्पष्ट था. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि ताइवान के प्रति अमेरिकी नीति नहीं बदली है.

Also Read: Onam Bumper: रातों-रात करोड़पति बना ऑटो ड्राइवर, मलेशिया जाने के लिए ले रहा था लोन, जानें पूरा मामला

महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में हैं राष्ट्रपति

प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति पहले भी यह कह चुके हैं जिसमें इस साल की शुरुआत में टोक्यो भी शामिल है. उन्होंने तब भी स्पष्ट किया था कि हमारी ताइवान नीति नहीं बदली है, यह सच है. बाइडेन के साथ इंटरव्यू पिछले हफ्ते आयोजित किया गया था. राष्ट्रपति सोमवार को महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार के लिए ब्रिटेन में हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका लंबे समय से यह स्पष्ट नहीं करने की नीति पर अड़ा हुआ है कि वह ताइवान पर हमले का सैन्य जवाब देगा या नहीं. लेकिन अब बाइडेन ने यह स्पष्ट कर दिया है.

अमेरिका ने ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन नहीं किया

बता दें कि जब मई महीने में बाइडेन से पूछा गया कि क्या वह ताइवान की रक्षा के लिए सैन्य रूप से शामिल होने के इच्छुक हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि हां यही प्रतिबद्धता है. 60 मिनट के साक्षात्कार में, बाइडेन ने दोहराया कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन नहीं किया और ‘वन-चाइना’ नीति के लिए प्रतिबद्ध रहा जिसमें वाशिंगटन आधिकारिक तौर पर बीजिंग को ताइपे को मान्यता देता है.

Next Article

Exit mobile version