JNU Violence Video : JNU परिसर में दशहरा विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान बवाल, पत्थरबाजी में कई घायल
JNU Violence Video : दिल्ली के जेएनयू में रावण दहन के दौरान एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठनों के बीच तीखा विवाद हुआ. एबीवीपी का आरोप है कि वामपंथी छात्रों ने उनके आयोजन में खलल डालकर हिंसा भड़का दी. वीडियो में देखें JNUSU संयुक्त सचिव वैभव मीना ने क्या बताया?
JNU Violence Video : बीती रात JNU परिसर में दशहरा विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान छात्रों के दो ग्रुप के बीच झगड़ा और हिंसक विवाद हुआ. JNU के JNUSU संयुक्त सचिव वैभव मीना ने इस संबंध में न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी दी. उन्होंने कहा,’’विजयादशमी के दिन JNUSU ने नक्सली विचारधारा वाले रावण के दहन का आह्वान किया था. नौ दिनों की नवरात्रि के दौरान JNU में दुर्गा पूजा होती है और विजयादशमी को मूर्ति विसर्जन किया जाता है. इसी अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी.’’
#WATCH | Delhi: JNUSU Joint Secretary Vaibhav Meena said, "Today, on #Vijayadashami, JNUSU had given a call that we would perform the 'dahan' of Naxal-like Ravan, of naxal forces…Durga Puja of the 9-day Navratri is also done at JNU. Immersion of the idol is done on… https://t.co/mqid4tDYQE pic.twitter.com/HW5byPioOG
— ANI (@ANI) October 3, 2025
वैभव मीना ने कहा, ‘’पहले साबरमती में नक्सली नेताओं और उनके विचारधारा वाले व्यक्तियों जैसे अफजल गुरु, उमर खालिद, शरजील इमाम, जी साईं बाबा, चारू मजूमदार के फोटो के साथ रावण दहन किया गया. इसके बाद जब शोभा यात्रा परिसर के आसपास निकाली जा रही थी, तो लेफ्ट पार्टियां साबरमती टी पॉइंट पर मौजूद थीं, क्योंकि उन्होंने वहां दहन समारोह आयोजित किया था. उन्होंने शोभा यात्रा में बाधा डालने की कोशिश की. वे अपने स्थान को बदलकर वहां पहुंचे. जब हमारी शोभा यात्रा वहां पहुंची, तो लेफ्टिस्टों ने जूते, चप्पल और पत्थर फेंकी. इस दौरान यात्रा में शामिल छात्रों को चोटें आईं. वैभव ने कहा कि वे अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास जाएंगे.
