J&K Targetted Killings: अमित शाह ने NSA अजित डोभाल, सेना प्रमुख मनोज पांडे के साथ की हाई लेवल मीटिंग

J&K Targetted Killings: जम्मू-कश्मीर में टारगेटेड किलिंग लगातार हो रही है. केंद्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. अमित शाह ने आज एनएसए अजित डोभाल, सेना प्रमुख मनोज पांडे के साथ जम्मू-कश्मीर की स्थिति की समीक्षा की. बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2022 6:35 PM

J&K Targetted Killings: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग की.

गृह मंत्री की बैठक में शामिल हुए सेना प्रमुख मनोज पांडे

गृह मंत्रालय में हुई इस बैठक में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह और बीएसएफ के चीफ पंकज सिंह भी शामिल थे. गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर गहन मंथन

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जम्मू-कश्मीर में टारगेटेड किलिंग के अलावा अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर भी गहन चर्चा हुई. खुफिया रिपोर्ट है कि आतंकवादी घाटी को अशांत करने के लिए अमरनाथ यात्रा को निशाना बना सकते हैं.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में बढ़ रहे टारगेट किलिंग के बीच अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग
कश्मीरी पंडित और गैर-कश्मीरियों को बनाया जा रहा निशाना

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों और गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाया जा रहा है. 2 जून को ही बैंकर विजय कुमार की हत्या कर दी गयी. आतंकवादियों ने कुलगाम जिला में स्थित बैंक में घुसकर विजय कुमार को गोली मार दी. विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले थे.


रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है विजय कुमार की हत्या की जिम्मेदारी

लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले रेजिस्टेंस फ्रंट ने विजय कुमार (29) की हत्या की जिम्मेदारी ली है. इससे पहले दलित शिक्षिका रजनी बाला (36) की आतंकवादियों ने स्कूल में घुसकर हत्या कर दी थी. सांबा जिला में रहने वाली हिंदू शिक्षिका की कुलगाम जिला के गोपालपोरा में स्थित सरकारी स्कूल में हत्या कर दी गयी थी.

कश्मीरी पंडित समेत 5 लोगों की हत्या

पिछले दो महीने में कश्मीरी पंडित समेत दो नागरिकों एवं तीन पुलिसकर्मियों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी. मारे गये कश्मीरी पंडित का नाम राहुल भट था, जो तहसीलदार कार्यालय में कार्यरत था. तहसीलदार कार्यालय में घुसकर आतंकवादियों ने उसे गोली मारी थी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने राहुल भट को मृत घोषित कर दिया था.

Also Read: कश्मीर के कुलगाम में मारे गये बैंकर विजय कुमार के परिवार की आर्थिक मदद करेगा भारतीय स्टेट बैंक
ग्रेनेड हमला में एक व्यक्ति की मौत

बता दें कि 18 मई को आतंकवादियों ने बारामुला में एक शराब की दुकान में घुसकर ग्रेनेड फेंका था. ग्रेनेड हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 3 अन्य घायल हो गये. बैंकर विजय कुमार की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों ने प्रदर्शन किया और सरकार से कहा कि अगर उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराया गया, तो एक बार फिर कश्मीरी पंडित घाटी से सामूहिक पलायन करेंगे.