रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भुवनेश्वर से रायगढ़ तक ट्रेन में किया सफर, यात्रियों से ली ये जानकारी

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने भुवनेश्वर से रायगडा जाने वाली ट्रेन में सफर किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से रेल सेवाओं और स्वच्छता को लेकर फीडबैक लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2021 9:44 AM

एक दिन आप ट्रेन में बैठे हों और अचानक रेल मंत्री आपके सामने आ जाए, तो थोड़ी हैरानी तो होगी ही, ऐसा ही कुछ भुवनेश्वर से रायगढ़ तक ट्रेन में जाने वाले यात्रियों के साथ हुआ. जहां जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ट्रेन में सवार हुए.

इस दौरान वे ट्रेन के विभिन्न कोचों में गए और यात्रियों से ट्रेन सेवाओं और स्वच्छता के बारे में फीडबैक लिया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस दौरान सह यात्रियों के साथ देश में रेलवे और इसके विकास के बारे में पीएम मोदी के दृष्टिकोण को भी शेयर किया.

रेल मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने पहली बार ओडिशा को रेल मंत्रालय दिया है. इसके बाद वो यात्रियों से रेलवे की सफाई को लेकर भी पूछते हुए नजर आए. बता दें कि जन आशीर्वाद यात्रा के लिए ओडिशा की चार दिनों की यात्रा पर रेल मंत्री भुवनेश्वर से रायगडा की रात की यात्रा के लिए ट्रेन में सवार हुए थे.

Also Read: Vikas Dubey Encounter Case: विकास दुबे एनकाउंटर में UP पुलिस को क्‍लीन चिट, जांच आयोग ने कही ये बात

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से साझा की गई एक अन्य वीडियो क्लिप में वह एक मानचित्र को देख रहे हैं और दूसरों के साथ परियोजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, “रात भर की ट्रेन यात्रा के दौरान रायगडा के रास्ते में ओडिशा में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा की.”

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियो में मंत्री को उड़िया में एक यात्री से बात करते हुए देखा जा सकता है. वह यात्री से पूछते हैं कि वह कहां काम करता है और फिर पूछते हैं कि क्या ट्रेन साफ ​​है. यात्री जवाब देता है कि ट्रेन साफ है और मंत्री उसके कंधे को थपथपाते हुए आगे निकल जाते हैं.

एक अन्य वीडियो में वह कुछ और यात्रियों से बात करते नजर आ रहे हैं. उन्हें यात्रियों से कहते सुना गया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार ओडिशा को रेल मंत्री दिया,” फिर वह कहते हैं कि प्रधानमंत्री के पास एक विजन है और वह सभी बुनियादी काम करवाएंगे.

देशभर के 212 लोकसभा क्षेत्रों में हो रही जन आशीर्वाद यात्रा

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी देशभर में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन कर रही है. इस यात्रा में करीब 39 मंत्री देश की 212 लोकसभआ क्षेत्रों की यात्रा पर हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 43 नए केंद्रीय मंत्रियों को 15 अगस्त के तुरंत बाद ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ शुरू करने का निर्देश दिया था. बीजेपी अध्यक्ष द्वारा सभी नेताओं को पत्र लिखकर निर्देश दिया गया है. इसी के तहत अश्विनी वैष्णव भी भुवनेश्वर में जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं.

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version