पुलवामा में बोले अमित शाह, आंतकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति, हम इसे सहन नहीं करेंगे

Terrorism In jammu Kashmir केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पुलवामा में शहीद स्मारक पर सीआरपीएफ जवानों के साथ रात बिताने के लिए जम्मू-कश्मीर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. पुलवामा के लेथपोरा पहुंचे शाह ने कहा, आंतकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2021 9:55 PM

Terrorism In jammu Kashmir केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पुलवामा जिले में शहीद स्मारक पर सीआरपीएफ जवानों के साथ रात बिताने के लिए जम्मू-कश्मीर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. पुलवामा जिले के लेथपोरा पहुंचे अमित शाह ने कहा कि आंतकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है, हम इसे सहन नहीं करेंगे. ये मानवता के खिलाफ है और जो लोग इस गतिविधि में लिप्त हैं वे जघन्य अपराध कर रहे हैं. उससे आम जनता और कश्मीर को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक जमाना था, जब कश्मीर में पत्थरबाजी की घटना बहुत आम थी. अब पत्थरबाजी की घटना में भी कमी आई है, लेकिन इससे हमें सतुंष्ट होने की जरूरत नहीं हैं. अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 30 नागरिकों की जान भी क्यों जाए. इन सबके बीच, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमित शाह ने अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि वह अप्रैल 2019 में एक आतंकी आत्मघाती हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 42 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलवामा में लेथपोरा शहीद स्मारक पर सीआरपीएफ जवानों के साथ रात बिता सकें.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक जमाना था, जब कश्मीर में पत्थरबाजी की घटना बहुत आम थी. अब पत्थरबाजी की घटना में भी कमी आई है, लेकिन इससे हमें सतुंष्ट होने की जरूरत नहीं हैं. अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 30 नागरिकों की जान भी क्यों जाए. इन सबके बीच, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमित शाह ने अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि वह अप्रैल 2019 में एक आतंकी आत्मघाती हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 42 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलवामा में लेथपोरा शहीद स्मारक पर सीआरपीएफ जवानों के साथ रात बिता सकें.

Also Read: NIA कोर्ट ने आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने वाले 4 आतंकियों को सुनाई सजा

Next Article

Exit mobile version