Jammu-Kashmir Encounter: शोपियां में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, दोनों ओर से हो रही फायरिंग

Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. दोनों ओर से फायरिंग हो रही है. इससे पहले सोमवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. मारे गए आतंकियों में जैश का कुख्यात कैसर कोका भी शामिल है.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 12, 2022 8:28 AM

Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से फायरिंग हो रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मुठभेड़ को लेकर कहा कि, सोमवार देर रात सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की. बता दें, हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की घटना बढ़ी है.

पुलवामा में दो आतंकी ढेर: इससे पहले सोमवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. मारे गए आतंकियों में जैश ए मोहम्मद का कुख्यात आतंकी कैसर कोका भी शामिल है. कई आतंकी कार्रवाई में कोका की संलिप्तता रही है. इन आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने कई हथियार, पिस्तौल और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं.

4 सालों में आतंकियों ने की है 700 युवाओं की भर्ती: गौरतलब है कि, बीते 4 सालों में आतंकियों ने अपने संगठन में 700 युवाओं की भर्ती की है. वहीं, केंद्रशासित प्रदेश में अभी 141 आतंकी सक्रिय हैं जिनमें से ज्यादातर विदेशी आतंकी हैं. जम्मू कश्मीर में बड़ी संख्या में आतंकवादियों की मौजूदगी सीमा पार स्थित आतंकी शिविरों से घुसपैठ जारी रहने का संकेत देती है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पांच जुलाई 2022 की तारीख तक जम्मू कश्मीर में कुल 82 विदेशी आतंकवादी और 59 स्थानीय आतंकी सक्रिय थे.

कई आतंकी संगठन है इलाके में सक्रिय: मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में आतंकवादी मुख्य रूप से लश्कर ए तैयबा, इससे संबद्ध संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट के अलावा जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों से हैं. विभिन्न आतंकी संगठनों ने पिछले चार वर्षों में जम्मू कश्मीर में 700 स्थानीय युवाओं की भर्ती की है, जिनमें से 187 की 2018 में,121 की 2019 में, 181 की 2020 में और 142 की 2021 में भर्ती की गई. इस साल जून के अंत तक, 69 युवाओं की आतंकी संगठनों ने भर्ती की है.

55 मुठभेड़ में 125 आतंकी ढेर: सुरक्षाबलों ने इस साल 2022 में 55 मुठभेड़ हुए हैं जिसमें 125 आतंकवादियों ढेर कि दिए गए है. इस साल आतंकी घटनाओं में अब तक दो सुरक्षाकर्मियों की जान गई है और 23 अन्य घायल हुए हैं. जम्मू कश्मीर में इस साल 20 आम नागरिक भी मारे गए हैं. इसके साथ ही इस वर्ष केंद्रशासित प्रदेश में आठ ग्रेनेड हमले हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में 2021 में आतंकी घटनाओं में 146 आतंकी और 41 आम नागरिक मारे गए थे तथा तीन सुरक्षाकर्मियों को भी जान गंवानी पड़ी थी. पिछले साल आतंकी घटनाओं में कुल 63 सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: National Emblem: अशोक स्तंभ के अनावरण पर घमासान, जानें, क्यों नाराज हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी

Next Article

Exit mobile version