Jammu Kashmir News : भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को सिखाया सबक

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश भारतीय जवानों ने नाकाम कर दी है. जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर मादक पदार्थों के 58 पैकेट और दो पिस्तौल बरामद की हैं. अधिकारियों की ओर से यह जानकारी रविवार सुबह दी गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2020 10:40 AM

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश भारतीय जवानों ने नाकाम कर दी है. जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर मादक पदार्थों के 58 पैकेट और दो पिस्तौल बरामद की हैं. अधिकारियों की ओर से यह जानकारी रविवार सुबह दी गई.

बल के एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध तस्करों ने शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात आर एस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया. उन्होंने कहा कि बुद्धवार और बुल्लेचक सीमा चौकियों के सैनिकों की नजर अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट कुछ पाकिस्तानियों की संदिग्ध गतिविधि पर पड़ी. वे अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.

अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ ने गोलीबारी कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. आज सुबह सघन तलाशी के दौरान मादक पदार्थों के 58 पैकेट, दो पिस्तौल, चार मैग्जीन और कुछ गोला बारूद बरामद हुआ है. इससे पहले 15 सितंबर को भी इस तरह का प्रयास आतंकियों ने किया था जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 15 सितंबर को जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी मात्रा में हथियारों से लैस पांच आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ करने के प्रयासों को नाकाम कर दिया था. इस संबंध में जानकारी देते हुए उक अधिकारी ने बताया था कि बीएसएफ द्वारा रोके जाने पर आतंकवादी पाकिस्तान की ओर भागने में कामयाब रहे. इस घटना के संबंध में पाकिस्तान रेंजर्स को संदेश भेजकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई है.

नियंत्रण रेखा के पास दो सेक्टरों में गोलाबारी

इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार शाम को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम क्षेत्रों पर गोलीबारी कर और मोर्टार से गोले दागकर संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया. रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि डेगवार और मालती सेक्टरों में रात लगभग सवा नौ बजे सीमा पार से गोलीबारी और गोलाबारी शुरू हुई. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तान ने दो सेक्टरों में अकारण संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन शुरू किया और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी. हालांकि, पाकिस्तानी गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version