जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में घुसपैठिए को सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट

Arnia Sector : पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की ये दूसरी साजिश थी जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2022 9:54 AM

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंक पर करारा प्रहार जारी है. ताजा जानकारी के अनुसार जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ जवानों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है. हालांकि अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है. घुसपैठिए के मारे जाने की जानकारी बीएसएफ की ओर से दी गई है.

आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की ये दूसरी साजिश थी जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया. इससे पहले कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा में आतंकी ने घुसपैठ करने का प्रयास किया था.

Posted By : Amitabh Kumar