जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़, 12 संदिग्ध हिरासत में

Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस इकाई ने आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर मंगलवार को छापा मारा गया. 7 जिलों में चलाए गए अभियान के दौरान, पूछताछ के लिए 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.

By ArbindKumar Mishra | December 16, 2025 9:39 PM

Jammu And Kashmir: काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने कश्मीर घाटी के कई जिलों में तलाशी अभियान चलाया जिसमें गुप्त आतंकी-समर्थक नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ. छापेमारी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत सीआईके श्रीनगर पुलिस थाने में 2023 में दर्ज एक मामले के संबंध में की गई.

एन्क्रिप्टेड संचार ऐप के माध्यम से पाकिस्तान के संपर्क में थे संदिग्ध

जम्मू कश्मीर में कुछ तत्व जनसंचार माध्यमों, सोशल मीडिया, मानवाधिकार की वकालत करने, पर्यावरण संबंधी मुद्दों और महिला सशक्तीकरण से जुड़े मंचों का दुरुपयोग कर रहे थे. ये सभी भारत की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा को खतरे में डालना चाहते थे. जांच में यह भी सामने आया कि इनमें से कुछ व्यक्ति कथित तौर पर एन्क्रिप्टेड संचार ऐप का इस्तेमाल करके पाकिस्तान स्थित आतंकी संचालकों के संपर्क में थे.

इन 7 जिलों के 12 स्थानों पर छापेमारी की गई

गुप्त सूचनाओं के आधार पर श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग, पुलवामा, कुपवाड़ा, बडगाम और शोपियां में 12 स्थानों पर छापेमारी की गई.