Jamia Violence: जामिया मिलिया में हिंसा को लेकर विवि प्रशासन सख्त, 15 छात्रों पर कार्रवाई, 3 निष्कासित

Jamia Violence: साल 2022 के सितंबर महीने में जामिया मिलिया में छात्रों के दो गुटों में जमकर हिंसा हुई थी. उस हिंसा में एक छात्र को गोली लग गई थी. घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर हिंसा में शामिल 15 छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई थी.

By Pritish Sahay | May 1, 2023 9:30 PM

Jamia Violence: दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने 15 छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. सख्त कार्रवाई में तीन को निष्कासित करना भी शामिल है. मामला छात्रों को आपसी विवाद से जुड़ा है. दरअसल बीते साल छात्रों के दो समूहों के बीच पहले विवाद हुआ फिर मामला हाथापाई और मारपीट में तब्दील हो गया. इस हंगामे में एक छात्र को गोली भी लगी थी. अब विश्वविद्यालय इस घटना में शामिल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.

साल 2022 में हुई थी हिंसा: गौरतलब है कि पिछले साल यानी 2022 के सितंबर महीने में जामिया मिलिया में छात्रों के दो गुटों में जमकर हिंसा हुई थी. उस हिंसा में एक छात्र को गोली लग गई थी. घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर हिंसा में शामिल 15 छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई थी. 3 छात्रों को निष्कासित किया जा रहा है.

छात्रों पर कई तरह के प्रतिबंध: निष्कासन के अलावा सजा पाने वाले छात्रों के कॉलेज कैंपस में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्हें हॉस्टल में रहने की इजाजत नहीं होगी. साथ उन्हें अच्छा व्यवहार करने के लिए बॉन्ड भी भरना होगा. विश्वविद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सजा पाने वाले छात्रों में से सिर्फ तीन छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति दी गई है. लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद ये भी अगले 5 सालों तक कॉलेज में जा सकते इसके अलावा इन्हें अब विश्वविद्यालय के किसी भी अन्य कोर्स में एडमिशन नहीं दिया जाएगा.

Also Read: Karnataka Election: ’91 बार गाली के बदले PM Modi को काम का जिक्र करना चाहिए’, राहुल गांधी का बड़ा हमला

सजा के माध्यम से संदेश: गौरतलब है कि इससे पहले भी जामिया में छात्र गुटों के बीच विवाद हो चुका है. अब इस मामले में विश्वविद्यालय सह संदेश देना चाहता है कि कॉलेज का अनुशासन भंग करने पर छात्रों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. गुटबंदी और मारपीट कॉलेज प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा. इस छात्रों की सजा एक संदेश की तरह अन्य छात्रों के जेहन में भी जाएगा.