आईआरसीटीसी ने शुरू की टिकट बुकिंग की सेवा, नहीं बढ़ेगी लॉकडाउन की अवधि

कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव के कारण रेलवे ने अपनी अभी ट्रेनें 14 अप्रैल तक कैन्सल कर दी थी, जिसके बाद अब रेलवे ने 15 अप्रैल से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी

By Pritish Sahay | April 3, 2020 12:35 AM

कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव के कारण रेलवे ने अपनी अभी ट्रेनें 14 अप्रैल तक कैन्सल कर दी थी, जिसके बाद अब रेलवे ने 15 अप्रैल से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी, जिसके बाद ऑन लाइन टिकट बुकिंग करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है.

टिकट बुकिंग की प्रक्रिया जैसे ही शुरू हई गोवा, प्रतापगढ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में 15 अप्रैल से वेटिंग लिस्ट बढ़ने लगी. हालांकि अभी भी कई ट्रेनों की सीट खाली दिखाई पड़ रही है.

ट्रेनों के 15 अप्रैल से चलने के मतलब है लॉक डाउन आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. इससे पहले केंद्र सरकार के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने भी कहा था कि फिलहाल सरकार की लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. ये पूरी तरह से अफवाह है.

Next Article

Exit mobile version