Indian Railways News: तिरुपति जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, छह अप्रैल से हर सप्ताह चलेगी चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

IRCTC/Indian Railways News : बता दें कि 02278 जम्मूतवी-तिरुपति साप्ताहिक हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस 9 अप्रैल से शुरू होगी. जम्मु तवी से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 2:17 PM

IRCTC/Indian Railways News : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नित नये-नये कदम उठाती रहती है. कभी ट्रेनों की संख्या बढ़ी कर तो कभी ट्रेने के अंदर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ा कर. इसी कड़ी में रेलवे ने फिर यात्रियों को सौगात दी है. रेलवे ने पिछले 12 महीने से रद्द तिरुपति-जम्मूतवी हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस को चलाने का फैसला किया है. बता दें कि होली पर्व को देखते हुए दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए रेलवे लगातार लंबी दूरी की ट्रेनों को में बढ़ोतरी कर रहा है.

नॉर्दन रेलवे ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि तिरुपति-जम्मूतवी हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस 6 अप्रैल से हर मंगलवार को चलेगी. बता दें कि तिरूपति से चलने वाली इस ट्रेन का नंबर 02277 है जो साप्ताहिक है. तिरूपति से यह ट्रेन रात 9.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर लगभग 12 बजे छावनी जंक्शन व शाम 6.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. वहीं जम्मुतवी से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.

Also Read: SIP में निवेश से मिलेगा बेहतर रिटर्न! कैसे ऑनलाइन स्टार्ट कर सकते है SIP और क्या हैं इसके फायदे, जानें यहां सबकुछ

बता दें कि 02278 जम्मूतवी-तिरुपति साप्ताहिक हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस 9 अप्रैल से शुरू होगी. जम्मु तवी से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. जम्मूतवी से ट्रेन सुबह 7.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर लगभग 1 बजे छावनी जंक्शन और तीसरे दिन सुबह 6.25 बजे तिरूपति पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन 

जम्मूतवी-तिरुपतिहमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेसॉ गुंतकल, रायचुर, सुलेहल्ली, सिकंद्राबाद, काजीपेट जंक्शन., बल्लारशाह, नागपुर, हबीबगंज, झांसी जंक्शन, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला छावनी, लुधियाना जंक्शन तथा जालंधर छावनी स्टेशनों पर दोनों तरफ से आते हुए रूकेगी.

Next Article

Exit mobile version