हरियाणा के इन प्रमुख शहरों में भी इंटरनेट सेवा प्रतिबंधित

किसान आंदोलन एक बार फिर अपनी जड़ें मजबूत कर रहा है. यूपी सरकार ने किसानों को दिल्ली - यूपी बोर्डर से हटाने की कोशिश की लेकिन किसान दोबारा आंदोलन में शामिल होने लगे. इस बीच खबर है कि हरियाणा के 16 प्रमुख शहरों में इंटरेट सेवा बाधित कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2021 7:46 PM

किसान आंदोलन एक बार फिर अपनी जड़ें मजबूत कर रहा है. यूपी सरकार ने किसानों को दिल्ली – यूपी बोर्डर से हटाने की कोशिश की लेकिन किसान दोबारा आंदोलन में शामिल होने लगे. इस बीच खबर है कि हरियाणा के 16 प्रमुख शहरों में इंटरेट सेवा बाधित कर दी गयी है. इस संबंध में हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किया है और बताया है कि कल शाम 5 बजे तक यह सुविधा बाधित रहेगी.

हरियाणा के जिन प्रमुख शहरों में इंटरनेट और वाइस कॉल की सेवा बाधित की गयी है उनमें अंबाला, यमुना नगर, कुरुक्षेत्र, कर्नल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पलवल और झज्जर शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने टिकरी, गाजीपुर और सिंघू बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया था. 29 जनवरी रात 11 बजे से 31 जनवरी रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी.

Also Read: Gujarat Night Curfew : खत्म नहीं हुआ है कोरोना का कहर, गुजरात के इन चार प्रमुख शहरों में लगा कर्फ्यू

26 जनवरी को हुई दिल्ली में हिंसा को लेकर पुलिस लगातार जांच में जुटी है और दूसरी ओर किसानों का आंदोलन और उग्र होता जा रहा है. राकेश टिकैत ने दो दिनों पहले गाजीपुर बॉर्डर से हटने के लिए साफ इनकार कर दिया और उस दौरान वो रोये भी. जिसके बाद जो किसान आंदोलन छोड़कर घर लौट गये थे, वो भी दोबारा आंदोलन में कूद पड़े हैं, जिसके बाद किसान आंदोलन में एक बार फिर से जोश देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version