IndiGo की बड़ी घोषणा, आज से इन 6 हवाई अड्डों से फिर शुरू होंगी शेड्यूल फ्लाइट्स

Indigo Scheduled flight: भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में तनावपूर्ण हालात के बाद अब स्थिति सामान्य होने लगी है. इसी के तहत इंडिगो एयरलाइंस ने घोषणा की है कि वह 14 मई 2025 से जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़ और राजकोट से शेड्यूल उड़ानें फिर से शुरू करेगी.

By Ayush Raj Dwivedi | May 14, 2025 7:54 AM

Indigo Scheduled flight: भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में युद्ध जैसे हालात और फिर संघर्षविराम (सीजफायर) की घोषणा के बाद अब देश में स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होती दिख रही हैं. इसी कड़ी में विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने घोषणा की है कि वह बुधवार, 14 मई 2025 से जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट जैसे छह हवाई अड्डों से नियमित शेड्यूल उड़ानें क्रमिक रूप से फिर से शुरू करेगी.

इंडिगो ने दी जानकारी

इंडिगो ने मंगलवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि इन उड़ानों को पूरे समन्वय और सुरक्षा सावधानी के साथ शुरू किया जा रहा है ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और बिना किसी रुकावट के हो. इंडिगो ने पोस्ट में कहा ‘जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए निर्धारित संचालन 14 मई से क्रमिक रूप से फिर से शुरू होगा.’

32 हवाई अड्डों को किया गया था बंद

इन छह हवाई अड्डों को हाल ही में अस्थाई रूप से बंद किए गए 32 हवाई अड्डों की सूची में शामिल किया गया था. जो भारत-पाक तनाव के चलते सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए थे. सोमवार को सरकार ने इन्हें असैन्य उड़ानों के लिए फिर से खोल दिया.

एयर इंडिया और स्पाइसजेट भी मैदान में

सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने भी उड़ान सेवाएं बहाल करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने श्रीनगर के लिए उड़ानें चलाईं, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जम्मू के लिए सेवाएं बहाल कीं. स्पाइसजेट के अधिकारियों के अनुसार, वे जल्द ही अन्य खोले गए हवाई अड्डों से भी उड़ानें फिर शुरू करेंगे.

यह भी पढ़ें.. India Pakistan Conflict: भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी को किया बाहर, 24 घंटे में छोड़ना होगा देश

यह भी पढ़ें.. पाकिस्तान ने नीदरलैंड से चुराई परमाणु तकनीक पर भारत से बघार रहा शेखी, ये है पूरी सच्चाई