Bomb Threat In Flight: कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, मुंबई में हुई सुरक्षित लैंडिंग
Bomb Threat In Flight: कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद विमान को मुंबई में डायवर्ट कर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान की बम जांच जारी है.
Bomb Threat In Flight: कुवैत से हैदराबाद आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में मंगलवार को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक ईमेल भेजकर दावा किया गया कि विमान में एक मानव बम सवार है. तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया और विमान को मुंबई एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया. इंडिगो का एयरबेस A321-251NX विमान कुवैत से रात 1:56 बजे रवाना हुआ था. मंगलवार सुबह 8:10 बजे विमान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड हुआ.
मुंबई में कराई गई आपातकाल लैंडिंग
मुंबई में फ्लाइट की आपातकालीन और सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में ले जाकर बम स्क्वाड और सुरक्षा टीमों ने विस्तृत जांच शुरू की. फिलहाल विमान से कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है.
दो दिनों में मिली दो धमकियां
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक दिल्ली में हाल में हुए धमाके के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स पर अलर्ट बढ़ा दिया गया है. इसके बावजूद पिछले दो हफ्तों में लगातार कई फ्लाइट्स और एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकियाँ मिल चुकी हैं.
कुछ दिन पहले टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की अफवाह से हड़कंप मचा था. इसके अलावा मुंबई से वाराणसी जा रही फ्लाइट को भी धमकी मिली थी। दिल्ली, गोवा और चेन्नई एयरपोर्ट को भी अराजक तत्वों ने धमकाने की कोशिश की थी.
