UAE और मालदीव में फंसे भारतीय लौटेंगे स्वदेश, भेजे गये नौसेना के पोत

भारत ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी (Coronavirus Global Pandemic) के कारण मालदीव और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (UAE) में फंसे भारतीयों (Stranded Indians) को वापस लाने के लिये नौसेना (navy warship) के तीन पोत भेजे हैं. रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार सुबह यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुंबई तट पर तैनात आईएनएस जलाश्व (INS Jalashaw) और आईएनएस मगर (INS Magar) को सोमवार रात मालदीव के लिए रवाना किया गया है.

By Agency | May 5, 2020 9:29 AM

कोच्चि: भारत ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण मालदीव और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिये नौसेना के तीन पोत भेजे हैं. रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार सुबह यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुंबई तट पर तैनात आईएनएस जलाश्व और आईएनएस मगर को सोमवार रात मालदीव के लिए रवाना किया गया है.

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि आईएनएस शार्दुल को प्रवासियों को निकालने के लिये दुबई भेजा गया है. उन्होंने कहा कि तीनों पोत लौटकर कोच्चि आएंगे. आईएनएस मगर और आईएनएस शार्दुल नौसेना की दक्षिणी कमान के पोत हैं जबकि आईएनएस जलाश्व नौसेना की पूर्वी कमान का पोत है.

Next Article

Exit mobile version