Indian Railway: दीपावली-छठ से पहले नई दिल्ली स्टेशन पर बड़ा बदलाव, 13 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले गए

Indian Railway: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए बड़े बदलाव किए गए हैं. इसके तहत 13 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदल दिए गए हैं ताकि भीड़भाड़ कम की जा सके और यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव मिल सके. साथ ही, 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक कई स्टेशन पर टिकट मिलने पर भी रोक लगाई है.

By Ayush Raj Dwivedi | October 11, 2025 1:37 PM

Indian Railway: दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा बदलाव किया है. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 13 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किया गया है, जो 30 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। साथ ही, 15 से 28 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है.

बढ़ती भीड़ से निपटने की तैयारी

हर साल दीपावली और छठ पर्व पर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ती है. इसे संभालने के लिए इस बार रेलवे ने प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करते हुए कुछ अस्थायी लेकिन अहम कदम उठाए हैं. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जिन प्लेटफॉर्म पर एक साथ कई भीड़भाड़ वाली ट्रेनें खड़ी होती हैं, वहाँ यात्रियों की आवाजाही में काफी दिक्कतें आती थीं.

बदले गए ट्रेनों के प्लेटफॉर्म – ये है नई सूची

ट्रेन संख्या/नामपुराना प्लेटफॉर्मनया प्लेटफॉर्म
12562 नई दिल्ली–दरभंगा एक्सप्रेस1301
12561 दरभंगा–नई दिल्ली एक्सप्रेस1207
12260 बीकानेर–सियालदह एक्सप्रेस1309
54473 दिल्ली–सहारनपुर पैसेंजर1504
64110/64429 गाजियाबाद–नई दिल्ली–अलीगढ़1310
14324 रोहतक–नई दिल्ली0702
12046 चंडीगढ़–नई दिल्ली शताब्दी0201
64425/64432 गाजियाबाद–नई दिल्ली–गाजियाबाद1305
12033 कानपुर–नई दिल्ली शताब्दी0210
12056/57 देहरादून–नई दिल्ली–दौलतपुर चौक1002
64052/57 गाजियाबाद–पलवल–गाजियाबाद0201
12445 नई दिल्ली–कटड़ा एक्सप्रेस1508
12392 नई दिल्ली–राजगीर एक्सप्रेस0801

दिल्ली के इन स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

रेलवे ने 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और गाजियाबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है. इस फैसले के पीछे मुख्य उद्देश्य भीड़ को कम करना और सुरक्षा बनाए रखना है. हालांकि, जरूरतमंद यात्रियों, विशेष रूप से बुजुर्गों या महिलाओं को छोड़ने आने वालों को विशेष अनुमति के तहत प्लेटफॉर्म टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे.इस दौरान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग भी बंद रहेगी.