रेल सफर पर बारिश का ब्रेक! सितंबर में कैंसिल हुईं 69 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
Indian Railway: देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ के चलते रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. उत्तर भारत विशेषकर जम्मू-कश्मीर, पंजाब और दिल्ली-अंबाला रूट में रेलवे संचालन पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है कि कटरा, जम्मू तवी और अमृतसर जैसे प्रमुख रूट्स पर चलने वाली 69 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
Indian Railway: देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सड़क से लेकर रेल और हवाई सेवाओं तक, सभी परिवहन माध्यम बाधित हो गए हैं. रेल यात्रियों के लिए यह समय सबसे ज्यादा कठिन साबित हो रहा है. खासतौर पर उन लोगों के लिए, जिन्होंने पहले से यात्रा की योजना बना रखी है.
उत्तर भारत में सबसे ज्यादा असर
जम्मू-कश्मीर, पंजाब और दिल्ली-अंबाला रूट पर बारिश और भूस्खलन की वजह से रेल संचालन पर गंभीर असर पड़ा है. उत्तर रेलवे के अनुसार, कटरा, जम्मू तवी और अमृतसर जैसे प्रमुख स्टेशनों को जोड़ने वाली कम से कम 69 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इनमें से कई ट्रेनें पूरे सितंबर महीने तक नहीं चलेंगी.
कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द की गई हैं?
- 12469/12470 कानपुर सेंट्रल–जम्मू तवी एक्सप्रेस: 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24 और 26 सितंबर को रद्द
- 14645/14646 शालीमार एक्सप्रेस (बाड़मेर–जम्मू तवी): 2 से 30 सितंबर तक रद्द
- 22431 सुबेदारगंज–जम्मू तवी सुपरफास्ट: 30 सितंबर तक रद्द
- 12919/12920 मालवा एक्सप्रेस: दिल्ली–अंबाला रूट पर आंशिक रूप से प्रभावित
- 11077/11078 झेलम एक्सप्रेस: रद्द
- 12413/12414 पूजा एक्सप्रेस: रद्द
- 20433/20434 जम्मू मेल एक्सप्रेस: रद्द
- 18101/18102 जम्मू तवी–टाटानगर एक्सप्रेस: जम्मू तवी से अमृतसर तक रद्द
- 18309 जम्मू तवी एक्सप्रेस: अमृतसर से जम्मू तवी तक रद्द
रेलवे ट्रैक को हुआ नुकसान
कठुआ और माधोपुर के बीच ट्रैक को गंभीर नुकसान पहुंचा है. मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है, लेकिन जब तक ट्रैक पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक कई ट्रेनें नहीं चलाई जाएंगी. रेलवे यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति जरूर चेक करें. विशेष रूप से उत्तर भारत की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए यह जरूरी है, क्योंकि किसी भी वक्त अतिरिक्त ट्रेनें रद्द या डायवर्ट की जा सकती हैं.
