profilePicture

Train Cancel Alert: अगले महीने कैंसिल रहेंगी 16 ट्रेनें, इस रूट पर सफर करना होगा मुश्किल, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway: अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं या किसी अन्य कारण से एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले हैं और ट्रेन में यात्रा करने का सोच रहे हैं, तो जान लीजिए कि कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. भारतीय रेलवे ने कैंसिल ट्रेनों की सूची जारी कर इसकी जानकारी दी है. यात्रा पर निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की सूची जरूर देख लें.

By Neha Kumari | July 10, 2025 10:04 AM
Train Cancel Alert: अगले महीने कैंसिल रहेंगी 16 ट्रेनें, इस रूट पर सफर करना होगा मुश्किल, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway: रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए सफर करते हैं. लंबे सफर के लिए भारतीय रेलवे वर्षों से लोगों की पहली पसंद रहा है. लेकिन कई बार अलग-अलग कारणों से ट्रेनों को भारतीय रेलवे द्वारा कैंसिल करना पड़ जाता है या उनका रूट बदलना पड़ता है, जिससे यात्रियों का सफर प्रभावित होता है. ट्रेन कैंसिल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. ट्रैक रिपेयर, लोकल एडमिनिस्ट्रेशन या टेक्निकल काम समेत कई अन्य कारणों से ट्रेनों को कैंसिल किया जाता है.

अगर आप भी इन दिनों घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं या किसी अन्य कारण से आपको ट्रेन में सफर करना है, तो जान लीजिए कि भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है. ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे ने कैंसिल ट्रेनों की सूची जारी कर इसकी जानकारी दी है. सफर पर निकलने से पहले लेटेस्ट लिस्ट जरूर देख लें.

कैंसिल ट़्रेनो की सूची

  • 18 अगस्त 2025 से 10 सितंबर 2025 तक ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया – झारसुगुड़ा – हटिया मेमू एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 26 अगस्त 2025 और 9 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 17007 चर्लपल्ली – दरभंगा एक्सप्रेस (वाया – रांची)  कैंसिल रहेगी.
  • , 29 अगस्त 2025 और 12 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 17008 दरभंगा – चर्लपल्ली एक्सप्रेस (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 27 अगस्त 2025, 31 अगस्त 2025, 7 सितंबर 2025 और 10 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 18523 विशाखपट्टणम – बनारस एक्सप्रेस (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 28 अगस्त 2025, 1 सितंबर 2025, 8 सितंबर 2025 और 11 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 18524 बनारस – विशाखपट्टणम एक्सप्रेस (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 28 अगस्त 2025 को  ट्रेन नंबर 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 31 अगस्त 2025 को ट्रेन नंबर 17006 रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 30 अगस्त 2025 को ट्रेन नंबर 07051 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 2 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 07052 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल (वाया – रांची)  कैंसिल रहेगी.
  • 1 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 07005 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 4 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 07006 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 7 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 18310 जम्मू तवी – सम्बलपुर एक्सप्रेस (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.
  • 9 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 18309 सम्बलपुर – जम्मू तवी एक्सप्रेस (वाया – रांची) कैंसिल रहेगी.

यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert: अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में बारिश का तांडव, IMD ने जारी किया अलर्ट

Next Article