Indian Navy: कौन हैं नए नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, 30 अप्रैल को ग्रहण करेंगे पदभार

Indian Navy: वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी नौसेना के नए प्रमुख होंगे. वो एक जुलाई 1985 में वह भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे. संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ वाइस एडमिरल त्रिपाठी का करीब 30 वर्ष का लंबा और विशिष्ट करियर रहा है. नौसेना के उप प्रमुख का पद संभालने से पहले वह पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैट ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रह चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2024 10:19 AM

Indian Navy: वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी इस महीने के अंत तक नए नौसेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे. वह निवर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार का स्थान लेंगे. एडमिरल कुमार 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे. वाइस एडमिरल त्रिपाठी अभी नौसेना के उप प्रमुख हैं. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने अभी नौसेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को 30 अप्रैल की दोपहर से नौसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया है. वाइस एडमिरल त्रिपाठी का 15 मई 1964 को जन्म हुआ था और एक जुलाई 1985 में वह भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे.

30 सालों से नौसेन में दे रहे सेवा

संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ वाइस एडमिरल त्रिपाठी का करीब 30 वर्ष का लंबा और विशिष्ट करियर रहा है. नौसेना के उप प्रमुख का पद संभालने से पहले वह पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैट ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रह चुके हैं. उन्होंने आईएनएस विनाश की भी कमान संभाली थी. रियर एडमिरल के तौर पर वह ईस्टर्न फ्लीट के फ्लैट ऑफिसर कमांडिंग रह चुके हैं. वह भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला के कमांडेंट भी रह चुके हैं. सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला के पूर्व छात्र वाइस एडमिरल त्रिपाठी ने गोवा के नेवल वॉर कॉलेज और अमेरिका के नेवल वॉर कॉलेज में भी कोर्स किया है. उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और नौसेना मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Also Read: इजराइल ने ईरान पर किया पलटवार, मिसाइल से किया अटैक, इस्फहान एयरपोर्ट के पास हुए धमाके

क्यों हुआ इनका चुनाव

वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नौसेना में बेहतरीन योगदान दिया है. उन्होंने अपनी सेवा के दौरान कई महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभाली है. उन्होंने गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रायर आइएनएस मुंबई के कार्यकारी अधिकारी एवं प्रधान युद्ध अधिकारी के रूप में सेवा दी है. साथ ही, आईएनएस किर्च और त्रिशूल की कमान भी संभाली है. उनकी पत्नी शशि त्रिपाठी एक कलाकार और होम मेकर हैं. जबकि, उनके पुत्र वकील हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version