भारत-पाक DGMO वार्ता, बॉर्डर पर गोलीबारी रोकने, सैनिकों की तैनाती घटाने पर चर्चा

India Pakistan DGMO Talk: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार 12 मई को शाम 5:00 बजे डीजीएमओ (भारत और पाकिस्तान के) के बीच वार्ता हुई. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से सीमा पर एक भी गोली न चले और सीमा पर सैनिकों की तैनाती को कम किया जाए. इसपर चर्चा की गई.

By ArbindKumar Mishra | May 12, 2025 11:53 PM

India Pakistan DGMO Talk: पाकिस्तान और भारत के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सोमवार को पहले दौर की बातचीत हुई. पाकिस्तान के रक्षा सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि डीजीएमओ मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और उनके भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने हॉटलाइन पर एक-दूसरे से बात की. भारत-पाकिस्तान DGMO वार्ता पर भारतीय सेना ने बताया, दोनों पक्षों में सीमाओं और अग्रिम क्षेत्रों में सैनिकों की संख्या कम करने पर तत्काल उपाय पर विचार करने की सहमति बनी. साथ ही एक-दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करने पर भी चर्चा हुई.

भारी तनाव के बाद शनिवार को भारत-पाक में सीजफायर समझौता

शनिवार को तत्काल प्रभाव से भूमि, वायु और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने की सहमति की घोषणा के बाद दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच पहली बार संपर्क हुआ. पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पिछले सप्ताह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था.