महाराष्ट्र को सौगात: PM मोदी बोले, ठाणे-दिवा के बीच नई रेल लाइन देगी मुंबई को रफ्तार, बढ़ेगी ईज ऑफ लिविंग

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ठाणे और दिवा के बीच दो अतिरिक्त रेलवे लाइन का उद्घाटन किया और दो उपनगरीय ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया. वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश में रेलवे के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2022 6:25 PM

Maharastra News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को ठाणे और दिवा के बीच दो अतिरिक्त रेलवे लाइन का उद्घाटन किया और दो उपनगरीय ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया. वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश में रेलवे के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री ने कहा कि योजना और क्रियान्वयन में समन्वय की कमी के कारण बुनियादी ढांचा परियोजनाएं पहले खिंचती रहती थीं. लेकिन हमने उस दृष्टिकोण को बदल दिया है.

नई रेल लाइन मुंबई वासियों के जीवन में लाएगी बड़ा बदलाव

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि ठाणे-दिवा के बीच नई बनी पांचवीं और छठी रेल लाइन के शुभारंभ पर हर मुंबईकर को बहुत-बहुत बधाई. ये नई रेल लाइन मुंबई वासियों के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाएंगी, उनकी ईज ऑफ लिविंग बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि ये नई रेल लाइन मुंबई की कभी ना थमने वाली ज़िंदगी को और अधिक रफ्तार देगी.


आजाद भारत की प्रगति में मुंबई महानगर का अहम योगदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से सेंट्रल रेलवे लाइन पर 36 नई लोकल चलने जा रही हैं, इनमें से भी अधिकतर एसी ट्रेनें हैं. ये लोकल की सुविधा को विस्तार देने, लोकल को आधुनिक बनाने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि मुंबई महानगर ने आजाद भारत की प्रगति में अपना अहम योगदान दिया है. अब प्रयास है कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी मुंबई का सामर्थ्य कई गुना बढ़े. इसलिए मुंबई में 21वीं सदी के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर हमारा विशेष फोकस है.

भारत पुरानी सोच को पीछे छोड़कर अब बढ़ रहा आगे

पीएम मोदी ने कहा कि बरसों से हमारे यहां एक सोच हावी रही कि जो साधन-संसाधन गरीब, मिडिल क्लास इस्तेमाल करता है, उस पर निवेश मत करो. इस वजह से भारत के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की चमक हमेशा फीकी ही रही है. लेकिन, अब भारत उस पुरानी सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अतीत में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स सालों-साल तक इसलिए चलते थे, क्योंकि प्लानिंग से लेकर एग्जीक्यूशन तक तालमेल की कमी थी. इस अप्रोच से 21वीं सदी भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण संभव नहीं है. इसलिए हमने पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टरप्लान बनाया है.

Also Read: Money Laundering Case: दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को 7 दिन के लिए ED की हिरासत में भेजा गया

Next Article

Exit mobile version