IMD Weather Forecast : अगले पांच दिनों तक मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और इन राज्यों में होगी भारी बारिश, अलर्ट

भारत मौसम विभाग ने आज अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान में बताया कि देश के मध्य, पश्चिमी और उत्तरी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. भारत मौसम विभाग के अधिकारिक ट्‌विटर हैंडिल से इस संबंध में जानकारी ट्‌वीट की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 10:18 PM
  • मौसम विभाग ने सात अगस्त तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया

  • हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों में भारी बारिश

  • महाराष्ट्र और गुजरात में अगले चार दिनों में बारिश कम होगी

भारत मौसम विभाग ने आज अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान में बताया कि देश के मध्य, पश्चिमी और उत्तरी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. भारत मौसम विभाग के अधिकारिक ट्‌विटर हैंडिल से इस संबंध में जानकारी ट्‌वीट की गयी है.

मौसम विभाग के अनुसार भारत के उत्तरी राज्यों हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों में भारी बारिश हो सकती है.

वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में चार अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है जबकि महाराष्ट्र और गुजरात में अगले चार दिनों में बारिश कम होगी. यह जानकारी भी मौसम विभाग ने ट्‌वीट के जरिये ही दी है.

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि 2 से 6 अगस्त के दौरान मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी. बयान में यह भी कहा गया है कि 2-6 अगस्त के दौरान पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है. वहीं दो और तीन अगस्त को राजस्थान में मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है.

Also Read: महाराष्ट्र के सांगली में उद्धव ठाकरे के काफिले को रोकने के क्रम में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है. वहीं अगले तीन दिनों तक हरियाणा और चार-पांच अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है.

Posted By : Rajneesh Anand