India China Stand Off : पैंगोंग त्से झील से और पीछे हटेगा चीन? आज कमांडर स्तर की बातचीत के बाद हो सकता है फैसला

india china stand off, bordr lac clash, india china talk pangog tse lake :भारत चीन सीमा पर एक महीने से जारी तनाव पिछले दिनों कुछ कम हुआ था, लेकिन सरकार चाहती है कि दोनों देश के बीच सीमा पर टेंशन का पटाक्षेप हो जाए, इसी मद्देनजर आज दोनों देशों के कमांडिंग ऑफिसर स्तर की बातचीत होगी. बैठक में दोनों देश सीमा पर सैनिक तैनाती को लेकर फैसला कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2020 8:21 AM

india china stand off : भारत चीन सीमा पर एक महीने से जारी तनाव पिछले दिनों कुछ कम हुआ था, लेकिन सरकार चाहती है कि दोनों देश के बीच सीमा पर टेंशन का पटाक्षेप हो जाए, इसी मद्देनजर आज दोनों देशों के कमांडिंग ऑफिसर स्तर की बातचीत होगी. बैठक में दोनों देश सीमा पर सैनिक तैनाती को लेकर फैसला कर सकते हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार दोनों देश के बीच सीमा पर शांति स्थापित करने को लेकर यह चौथी वार्तालाप है. वार्ता लद्दाख के चुसुल में होगी. इस बातचीत में पैंगोंग त्से झील, फिंगर नंबर 5 और डीपसेंग पर बातचीत होने की संभावना है. बैठक में भारत की ओर से 14वीं कोर कमांडर के लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह तो चीन की ओर से मेज़र जनरल लियू लिन शामिल होंगे.

सूत्रों ने अखबार को बताया कि बैठक में फिर से रिलोकेलाइजेशन पर बात होगी, जिसके बाद माना जा रहा है कि चीन अभी और पीछे हट सकता है. हालांकि बातचीत में पैंगोंग त्से झील के तय फिंगर से भी चीन को पीछे हटने के लिए कहा जा सकता है, जिससे दोनों देश के बीच आने वाले समय में किसी भी तरह की कोई तनाव न हो.

भारत ने दिया था आर्थिक झटका– चीन से तनाव के बीच भारत ने ड्रेगन को लगातार आर्थिक झटका दिया था. मोदी सरकार ने एलएसी पर हुई हिंसक झड़प के बाद से ही चीन के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए टिकटोक सहित 59 ऐप पर बैन, रेलवे में 417 करोड़ का टेंडर और आगरा मेट्रो कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट रद्द कर दिया है. सरकार के इस फैसले से चीन को अरबों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ था. इतना ही नहीं, भारत मामले के बाद चीन अलग-थलग पड़ने लगा था, जिसके बाद वो सीमा विवाद को लेकर नरम पड़ा.

बता दें कि पिछले महीने भारत-चीन के बीच सीमा पर विवाद तब और अधिक बढ़ गया, जब 15 जून को गलवान घाटी की वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. इससे चीन को भी काफी नुकसान पहुंचा. इस घटना के बाद दोनों देशों ने एलएसी से लगते अधिकतर क्षेत्रों में अपनी-अपनी सेनाओं की तैनाती और मजबूत कर दी. हालांकि धीरे-धीरे दोनों देशों के बीच सहमति बनी. दोनों देशों की सेना पीछे हटी है.

Also Read: India China Stand off : हर चीनी चाल को नाकाम करने के लिए इंडियन एयरफोर्स तैयार, देखें ये वीडियो

Posted By : Avinish Kummar Mishra

Next Article

Exit mobile version