ट्रंप को भारत का बड़ा जवाब, अगले महीने शुरू हो सकती है चीन के लिए सीधी उड़ान

India China Direct Flight: भारत और चीन के बीच आने वाले दिनों में सीधी विमान सेवा फिर से शुरू हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी की चीन यात्रा के दौरान या उसके तुरंत बाद भारत सरकार इसका ऐलान कर सकती है. कोविड-19 महामारी (2020) के दौरान भारत और चीन के बीच सीध वाणिज्यिक उड़ानें निलंबित हैं. एक-दूसरे देश जाने वाले यात्रियों को हांगकांग, सिंगापुर या बैंकॉक जैसे क्षेत्रीय केंद्रों से होकर जाना पड़ रहा है. इस कारण यात्रा में समय और लागत दोनों ज्यादा लग रहा है.  

By Pritish Sahay | August 12, 2025 9:20 PM

India China Direct Flight: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ इजाफे के बाद भारत अमेरिका को कूटनीति तरीके से जवाब दे रहा है. मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत अगले महीने चीन के लिए सीधी उड़ान को फिर से शुरू कर सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन जाने वाले हैं. यात्रा के दौरान या उसके तुरंत बाद भारत सरकार चीन के लिए सीधी विमान सेवा शुरु करने की घोषणा कर सकती है.

कोरोना काल से बंद है भारत-चीन सीधी विमान सेवा

कोविड-19 महामारी (2020) के दौरान भारत और चीन के बीच सीध वाणिज्यिक उड़ानें निलंबित हैं. एक-दूसरे देश जाने वाले यात्रियों को हांगकांग, सिंगापुर या बैंकॉक जैसे क्षेत्रीय केंद्रों से होकर जाना पड़ रहा है. इस कारण यात्रा में समय और लागत दोनों ज्यादा लग रहा है.  न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सरकार ने विमानन प्रदाता कंपनी एयर इंडिया और इंडिगो से कहा है कि वो चीन के लिए उड़ानें शुरू करने के लिए तैयार रहें.

जल्द हो सकती है घोषणा

भारत और चीन के बीच सीधी विमान सेवा की शुरुआत अगले महीने हो सकती है. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने के अंत में चीन के तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान या उसके बाद इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.

गलवान झड़प के बाद पहली बार पीएम मोदी की चीन यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 28 अगस्त को चीन जाने वाले हैं. यह यात्रा गलवान घाटी झड़प के छह साल बाद हो रही है. इस सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के भी शामिल होने की संभावना है. यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई द्विपक्षीय बैठकों में शामिल हो सकते हैं.